टीओक महिला कम्यूनिटी ग्रुप बैठक में महिलाओं को हेल्थी इशूज को लेकर इंटरएक्टिव सेशन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 July :  टीओक महिला कम्यूनिटी ग्रुप ने ब्लेज़ में एक बैठक का आयोजन मैडम रुचि कौर बावा की अध्यक्षता में हुई।इसका होस्ट रशिम मित्तल और शैली की ओर से किया गया। इस बैठक में उनकी ओर से हार्ट स्पेशियलिस्ट डॉ. स्वाति खुराना को मुख्य रूप में बुलाया गया। हृदय रोग की माहिर और प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. स्वाति खुराना ने महिलाओं को प्रभावित करने वाली विभिन्न हेल्थ इश्यू पर इंटरएक्टिव सेशन करवाया और महिलाओं को अवेयर किया।उनकी बातचीत में रक्तचाप प्रबंधन, हृदय स्वास्थ्य और समग्र कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। डॉ. खुराना ने इन स्थितियों को रोकने और प्रबंधित करने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया।बैठक में महिलाओं को अपनी चिंताओं को व्यक्त करने, अनुभव साझा करने और एक दूसरे का समर्थन करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। टीओक का लक्ष्य महिलाओं के मुद्दों को संबोधित करके कम्यूनिटी की भावना को बढ़ावा देकर और समग्र कल्याण को बढ़ावा देकर उनका उत्थान और सशक्तिकरण करना है।

सदस्यों ने एक सहयोगी और आनंददायक वातावरण बनाते हुए, सौहार्दपूर्ण दिन का आनंद लिया।टीओक लुधियाना में महिलाओं के लिए आशा और सशक्तिकरण का प्रतीक बनी हुई है, जो समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार टीओक लुधियाना में स्थित एक महिला कम्यूनिटी ग्रुप है, जो महिलाओं के उत्थान, सशक्तिकरण और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए समर्पित है।

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”