भगवान से मिलने का मार्ग है धर्म महोत्सव: डॉक्टर रवि शर्मा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धूमधाम से मनाया फूल होली व फाग महोत्सव:

Ludhiana 26 March : श्री लाडली लाल संकीर्तन मंडल व हेल्प क्लब की तरफ से होली महोत्सव व फाग महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ गांधी कॉलोनी में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता दरबार शेषनाग के कुलदीप सिंह व दाशोंदी शाह जी ने की। बाबाजी व संकेतन मंडल के सदस्यों के द्वारा ज्योति प्रचंड किया गया ।इसके उपरांत महिला सत्संग सभा, भैया करण नरूला, भैया सुनील कालिया, हेमंत कपूर, कन्हैया बृजवासी मनीष अनेजा द्वारा ठाकुर जी का गुणगान किया गया सभी ने अपने सुंदर-सुंदर भजनों”तेरी भोरी सी सुरतिया मेरे मन गयी समाये हे साँवरिया नंद किशोर.,.,

मेरी चुनर पे लग गयो दाग री, ऐसो चटक रंग डारो…ब‌ आज ब्रज में होरी रे रसिया..”. द्वारा पंडाल में बैठी संगत को मदमस्त किया सभी ने फूल होली का बहुत ही आनंद लिया। फूल होली उपरांत ठाकुर जी को छप्पन भोग लगाए गए और अटूट भंडारा ब प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंहसिद्धू, वरिंदर सिंह, वरिंदरपाल, रोहित साहनी, पूर्व पार्षद कपिल कुमार सोनू, डॉक्टर रविकांत शर्मा, डॉक्टर दीपक राजपूत, दीपक कोहली, पीयूष जैन, राकेश अरोड़ा, संदीप सिंह संधू, राजेंद्र सिंह, नीरज भदोरिया, वनीत खुराना, रुपिंदर सिंह, योगेश नरूला, रविंद्र बग्गा, राकेश इत्यादि उपस्थित थे

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने गैस एजेंसियों के गोदामों पर अचानक छापेमारी की तौल-कांटों में विसंगतियों पर कड़ी नजर रखना विभाग के मानदंडों के अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश गैस उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: लाल चंद कटारूचक

आयुष्मान भारत योजना अस्पतालों बकाया भुगतान में तेजी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सभी चिंताओं का होगा समाधान स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से की बैठक