watch-tv

लायंस इंटरनेशनल 100% सोशल फैक्ट्री:-लायंस 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुनिया की सबसे बड़ी दाता:-लायंन अरुण ओसवाल

 

जल्द ही जगराओं में बड़ा विजन सेंटर खोल जाएगा

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 25 अगस्त :-लायंस इंटरनेशनल के निदेशक पीएमजेएफ लायन जतिंदर चौहान और पीएमजेएफ लायन अरुणा ओसवाल ने रविवार को जगराओं के सनेह मोहन होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लायंस इंटरनेशनल दुनिया के 214 देशों में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि लायंस इंटरनेशनल की अब तक कुल सदस्यता 13.6 लाख है और हमारा लक्ष्य 15 लाख सदस्यता बनाने का है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 49440 क्लब हैं और जल्द ही क्लबों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लायंस इंटरनेशनल भूख राहत, पर्यावरण, मधुमेह, बच्चों के कैंसर, दृष्टि, युवा, आपदा राहत, मानवीय सहायता के आठ वैश्विक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करके मानवता की सेवा करने वाला दुनिया का नंबर एक सामाजिक सेवा संगठन है। उन्होंने कहा कि इन आठ वैश्विक कार्यों के अलावा लायंस इंटरनेशनल द्वारा समय-समय पर स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर बड़े पैमाने पर समाज सेवा के कार्य किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान अब भारत में सबसे बड़ी समस्या मधुमेह पर है और इसलिए लायंस क्लबों को अधिक से अधिक प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट 321-एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन रविंदर सागर ने कहा कि डायबिटीज की बीमारी का पता लगाने के लिए जहां जिले के 163 क्लब अपने स्तर पर कैंप लगा रहे हैं, वहीं हम डिस्ट्रिक्ट की ओर से क्लबों को किट दे रहे हैं ताकि वे ज्यादा से ज्यादा काम करेंकर सकना उन्होंने कहा कि हमारे जिले की स्थायी परियोजना में दो नेत्र अस्पताल और मूक-बधिर बच्चों के लिए स्कूल चलाये जा रहे हैं, जिसमें लायंस इंटरनेशनल ने 5 करोड़ से अधिक की धनराशि दी है और इंटरनेशनल स्थायी परियोजनाओं के लिए इससे भी अधिक धनराशि देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम जरूरतमंद महिलाओं को 51 सिलाई मशीनें भी वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर एमजेएफ लायन पंकज बिजल्वाण मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन, एमजेएफ लायन विनय मित्तल एलसीआईएफ एरिया लीडर, पीएमजेएफ लायन रमन गुप्ता पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एवं पीएमजेएफ लायन नकेश गर्ग पीएमसीसी एवं मल्टीपल जीएलटी कोऑर्डिनेटर, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन अमृत सिंह जांदू, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय गोयल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन जितेंद्र वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कैशियर लायन गौतम सेन, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेश सोनी, पीएमजेएफ लायन पीआर जयर्थ, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन पवन गोयल, ऑडिशन डिस्ट्रिक्ट पीआरओ एमजेएफ लायन सुखदेव गर्ग सहित पास्ट गवर्नर और लायंस DISTIC सदस्य उपस्थित थे

Leave a Comment