watch-tv

आर्थिक तंगी से दुखी एक परिवार ने ट्रेन के आगे कूद गवाई जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आर्थिक तंगी से दुखी एक परिवार ने ट्रेन के आगे कूद गवाई जान

 

लुधियाना २२ अगस्त कारोबारी शहर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां आर्थिक तंगी से दुखी एक परिवार ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी । मामला धुरी लाइन रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है जहां परिवार के तीनों सदस्यों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इनमें पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है। इन सभी के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े थे। आसपास रहने वाले लोगों ने दुर्घटना की सूचना GRP को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों के टुकड़े इकट्ठे कर कब्जे में लिया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया है कि मृतकों में सुखदीप सिंह (32), उनकी पत्नी सुखदीप कौर (30) और और उनका बेटा बलजोत सिंह (9) थे। यह परिवार घुगराना गांव में रहता था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जांच अधिकारी ASI गुरमेल सिंह ने जानकारी दी कि जब उन्हें सूचना मिली थी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर देखा तो शवों की हालत काफी खराब थी।

ASI के अनुसार, शुरुआती जांच और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला कि सुखदीप सिंह मॉल और अन्य बड़ी बिल्डिंगों में लिफ्ट लगाने का काम करता था। वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी 2 बहनें और माता-पिता हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि सुखदीप के पास इन दिनों बहुत कम काम था। काम न मिलने से वह परेशान था। आज सुबह वह परेशान होकर अपने परिवार के साथ घर से निकला। इसके बाद उसने पत्नी और बेटे के साथ रेल के आगे कूदकर जान दे दी।

Leave a Comment