उड़दी-उड़दी…..

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कमल खिलाओ या फिर झाड़ू उठाओ, कृपा बरसेगी : कठोर बाबा

नदीम अंसारी
इंडस्ट्रियल हब-यानि लुधियाना चुनावी मौसम में बाबाओं का हब भी बना हुआ है। वैसे तो पहले ही यह कई चर्चित बाबाओं-गुरुजी ने झंडे गाड़ रखे हैं। अब चुनाव से पहले एकदम लेटेस्ट कठोर बाबा प्रकट हुए हैं। जो कृपा बरसने की गारंटी देने में माहिर हैं। सीजन के हिसाब से उनका टीजी यानि टारगेट ग्रुप नेता बिरादरी है।
सैट किए चेले, टिकट की इच्छा रखने वाले इच्छाधारी नेताओं को घेरकर बाबा के डेरे में ला रहे हैं। बाबा टिकट से लेकर सिक्योरिटी तक सारे एंगिल से गारंटी के साथ कृपा बरसने के मंत्र बताते हैं। एक खबरची भी ऐसे ही इच्छाधारी नेता का चेला बनकर कठोर बाबा के डेरे जा पहुंचा। वहां से लौटकर सीधे खबरची कैंप में आया और बाबा के डेरे की दिलस्प स्टोरी एक ही सांस में सुना डाली।
बोला-कठोर बाबा तो जबर्दस्त निर्मल है। एकदम से नेताजी के दिल में उतरकर सीधे दिमाग पर छा जाता है। अपने वाले नेताजी ने बताया कि बाबा जी टिकट तो चाहिए, मगर तकड़ी में तुलने, हाथ मजबूत करने या हाथी की सवारी करते डर लग रहा है। मोह-माया भी कम है और वीआईपी सिक्योरिटी भी छीन जाने का डर अलग से लगता है। आंखें मूंदे-मूंदे ही बाबा ने कृपालु-मुद्रा में हाथ उठाकर कहा कि क्या कमल खिलाने या झाड़ू लगाने का ख्याल मन में नहीं आया ? नेताजी ने हिचकिचाते हुए बताया कि बाबाजी उस तरफ अभी ध्यान नहीं गया, वहां अपनी कोई सैटिंग भी नहीं है।

कठोर बाबा ने निर्मल स्वर में प्रेमपूर्वक मंत्र दिया, मायावी जुगाड़ से ट्रैक बनाओ, इच्छा रुपी मार्ग आसान हो जाएगा। फिर चाहे कमल खिलाना या झाड़ू लगाना, दोनों तरफ सत्ता-कृपा बरसेगी। टिकट के साथ सिक्योरिटी बोनस में मिलेगी।
————–

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया