Listen to this article
लुधियाना 30 July : लक्ष्मी लेडीज क्लब की ओर से प्रिव्यू शो का आयोजन सुनव्यू स्थित सुलक्षणा मोंगा स्टोर में आयोजित किया।इस मौके पद्म श्री रजनी बेक्टर खास तौर पर शामिल हुई। प्रेसिडेंट शैरी नैय्यर ने बताया कि क्लब की ओर से एक ग्रैंड फैशन शो और तीज इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।जिसका आयोजन 31 जुलाई को होटल महाराजा में होगा।आज एक गेट टुगेदर का आयोजन किया गया है।इसके साथ वाइव प्रेसिडेंट मीनू अग्रवाल, सेकेट्री ऋतु अरोड़ा,ज्वाइंट सेकेट्री कीर्ति ग्रोवर, ट्रेजर अनु गुप्ता,क्लोथिंग पार्टनर श्रुति जिंदल, ज्वेलरी कॉर्डिनेटर आशना मलोहत्रा और फेमस डांस कोरियोग्राफर बिंदिया सूद के साथ कीप्स के हितेश अरोड़ा उपस्थित रहे।