watch-tv

दिल्ली के बाद अब क्या पंजाब की बारी? भगवंत मान के विधायकों-अधिकारियों पर ईडी की नजर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली में आप का दफतर सील,आतिशी बोली: अरविंदों फार्मा से चंदा बीजेपी ने लिया,उसके कहने पर हुई गिरफतारी,जेपी नड्डा को किया जाये गिरफतार

(कुलवंत सिंह)

दिल्ली  23 मार्च :  दिल्ली के मुखयमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफतार कर लिया गया था। दो दिन से आप के नेता व वर्कर रोश प्रर्दशन कर रहे है,वहीं आप का दिल्ली दफतर भी सील किये जाने के आरोप आप नेताओं ने लगाये है। जबकि केजरीवाल की गिरफतारी के बाद पंजाब में भी आप के अंदर डर का माहौल बना हुआ है। पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप के विधायक और पेशे से रियल्टर कुलवंत सिंह के मोहाली में स्थित आवास और आॅफिस पर छापेमारी की थी। इसके अलावा ईडी ने पंजाब सरकार के 3 अधिकारियों से पूछताछ भी की थी।

पंजाब भाजपा ने की है जांच की मांग

शुक्रवार को भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने मांग की थी कि ईडी, निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर प्रदेश में आप सरकार की शराब नीति की जांच करे। जिन अधिकारियों से ईडी ने पूछताछ की थी उनमें तत्कालीन एक्साइज फाइनेंस कमिश्नर केएपी सिन्हा और कमिश्नर वरुण रूजम समेत टैक्सेशन डिपार्टमेंट में जॉइंट कमिश्नर नरेश दुबे का नाम शामिल था। इसके अलावा पंजाब में शराब बेचने का होलसेल लाइसेंस (एल1) पाने वाली दो कंपनियों के प्रमोटर्स दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी हैं। ऐसे में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए चिंता बढ़ी है।

पंजाब की शराब नीति पर भी सवाल

ईडी ने यह आरोप भी लगाया है कि जब पंजाब में शराब नीति बनाई गई थी तब रूजम और दुबे दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर मौजूद थे। बता दें कि सिसोदिया भी दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। ईडी ने रूजम और दुबे के परिसरों पर छापेमारी भी की थी। इसके अलावा सीबीआई ने पिछले साल पंजाब सरकार से दो सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने इस पर न तो कोई जवाब दिया था और न ही ऐक्शन लिया था। उल्लेखनीय है कि केएपी सिन्हा इस समय फाइनेंस कमिश्नर (विकास) हैं।

 

सरकारी अधिकारियों को लेकर डर

आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि डर इस बात का है कि ईडी के सामने अधिकारी कहीं सरकारी गवाह न बन जाएं। इससे नेताओं के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार के एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि हमारी नीति बहुत अच्छी है और हमने इससे करोड़ों रुपये की कमाई की है। लेकिन हम यह नहीं जानते हैं कि इसे लेकर केंद्र सरकार का रुख कैसा होगा। आप आरोप लगाती रही है कि ईडी का ऐक्शन भाजपा की राजनीतिक साजिश है और जानबूझकर चुनाव से पहले ऐसा किया जा रहा है।

 

ह्यऐसी सलाखें नहीं, जो मुझे रोक सकेज्ह्ण, अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा संदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में 21 मार्च की रात को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अगले दिन 22 मार्च को उन्हें पीएमएल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। अब केजरीवाल ने जनता के नाम एक संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने जल्द जेल से बाहर आने की बात कही है।

ह्यहर पल देश की सेवा करता रहूंगाह्ण

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को अपने पति का संदेश पढ़ा। केजरीवाल अपने संदेश में कहा कि मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर रहूं, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर मेरा जीवन ही संघर्ष के लिए हुआ है।

ह्यमेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैंह्ण

केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि आजतक मैंने बहुत संघर्ष किए। आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े-बड़े संघर्ष लिखे हैं। इसीलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती है। आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है। पिछले जन्म में जरूर मैंने बहुत पुण्य किए थे, जो मैं भारत जैसे महान देश में पैदा हुआ। हमें मिलकर फिर से भारत को महान बनाना है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर वन देश बनाना है।

ह्यमैं जल्द बाहर आऊंगाह्ण

केजरीवाल ने कहा कि भारत के अंदर और बाहर ढेरों ऐसी शक्तियां हैं, जो भारत को कमजोर कर रही हैं। हमें सचेत होकर इन शक्तियों को हराना है। दिल्ली की मेरी मां-बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल अंदर चला गया। पता नहीं, एक हजार रुपया मिलेगा कि नहीं। मेरी सभी माताओं-बहनों से अपील हैं कि अपने भाई और बेटे पर भरोसा रखें। ऐसी सलाखें नहीं, जो आपके बेटे और भाई को ज्यादा दिन अंदर रख सके। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा।

ह्यआपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना हैह्ण

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आजतक कभी ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और पूरा न किया हो। आपका भाई, आपका बेटा लोहे का बना है। काफी मजबूत है। बस एक विनती है कि एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ है। यही मेरी ताकत है। मैं जल्द लौटकर आऊंगा।

 

घर जाने से रोकने पर दिल्ली पुलिस पर भडकीं आतिशी, बोलीं- ‘मोदी जी…, र् ्रक्क कार्यकतार्ओं को मार दो…’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच शहीदी पार्क में प्रदर्शन के बाद मंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंचे. वहां पर पुसिल ने उन्हें दफ्तर जाने से रोक दिया. वहां नाराज होकर आतिशी पार्टी के नेताओं और सहयोगियों के साथ अपने घर निकली तो प्रगति मैदान के पास पुलिस ने उन्हें रोका.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कुछ पूछने की कोशिश की. इस पर आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस पर भडक गए. आतिशी सहित आप के अन्य नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आप लोग हमें न तो घर जाने दे रहे, न पार्टी दफ्तर में घुसने दे रहे हैं. जहां जाते हैं, आप हम लोगों को रोकते हैं. यह क्या तमाशा है.

बीजेपी के अध्यक्ष नड्डा को गिरफतार किया जाये,

मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को बीजेपी पर अरविंदो फार्मा और उसकी सहायक कंपनी से 59 करोड़ रुपये चंदा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक उन्होंने चंदा नहीं दिए, तब तक ईडी ने उन्हें जेल में रखा. चंदा देते ही शरत चंद्र को पहले जमानत मिली और उसके बाद वो सरकारी गवाह बन गया. उसी के बयान के आधार पर ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी की है। इसका पदार्फाश 21 मार्च को हो गया। आतिशी ने बताया कि जब शरद चंदर रैडी जो अरविंदों फार्मा का मालिक हे,को शराब के ठेके भी मिले थे,उनको भी ईडी ने नवंबर 2022 को बुलाया गया,जब रैडी ने ईडी को कहा कि वह केजरीवाल से मिला नही है तो उसे गिरफतार कर लिया गया,जब वह जेल में था तो 5 करोड के इलैक्ओरल बांड खरीदे,जिसे भाजपा ने कैश करवाये,उसके बाद वह सरकारी गवाह बन गया तो 55 करोड के 2 जून 2023 को उसे ईडी ने जमात करवा दी और दो अन्य कंपनियों से भाजपा ने 50 करोड रूपए की बांड लेकर भुना लिये। आज साफ हो गया कि आखिरकार मन्नी ट्रेल कहा हुई। उन्होने प्रधानमंत्री को चेतावनी दी कि अगर हिंमत है तो भाजपा को आरोपी बनाकर जेपी नड्डा को गिरफतार किया जाये।

मोदी इतना डर गया है कि वो अब आप को चुनाव नहीं लडऩे देना चाह रहा

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट एक्स पर सभी से साझा करते लिखा है, पीएम मोदी इतना डर गए हैं कि वो अब आप को चुनाव नहीं लडऩे देना चाहते। आप सरकार में मंत्री आतिशी को भी पुलिस जगह-जगह रोक रही है। मोदी जी एक काम करो, सब आप नेताओं और कार्यकतार्ओं को गोली मार दो, आपका काम आसान हो जाएगा। वरना अगर आप नेता और कार्यकर्ता जिंदा रहे तो तानाशाही नहीं करने देंगे।

दिल्ली आप दफतर सील, सौरभ भारद्वाज बोले-एक्शन संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ,

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफतारी के बाद से दिल्ली की राजनीति में भूचाल की स्थिति है। आम आदमी पार्टी का ईडी के इस एक्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से जारी है। इस बीच चौंकाने वाली खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफतर को चारों तरफ से सील कर दिया है। आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार मंत्री आतिशी और उन्हें आम आदमी पार्टी दफतर जाने से रोका। राउज ऐवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी जाने वाले रास्ते पर हम लोगों को अंदर जाने से रोका। आम आदमी पार्टी कार्यालय को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी कार्यालय तक पहुंच कैसे रोकी जा सकती है?

भगवंत मान भी बोले

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी दिल्ली में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कल से पूरा देश गुस्से में है, बीजेपी भारत में तानाशाही लाना चाहती है। दिल्ली में उनकी सरकार नहीं बनी तो वो सरकार की चलने नहीं देना चाहते है। यहां एलजी की चलाते है। उन्हें सारी शक्तियां दी गई है। पंजाब में उनकी सरकार नहीं बनी, इसलिए राज्यपाल हस्तक्षेप करते है। वहीं बंगाल में सरकार नहीं बनी तो वो चाहते है कि वहां राज्यपाल शासन करें। अगर केरला में सरकार नहीं बनी तो गर्वनर शासन करेगा। झारखंड में सरकार नहीं बनी तो हेमंत सोरेन को गिरफतार कर लिया।

एक्शन संविधान से मिले समान अवसर के खिलाफ

यह भारतीय संविधान में दिए गए समान अवसर के वादे के खिलाफ है। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने के लिए समय मांग रहे हैं। चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। खास बात तो यह है कि दिल्ली पुलिस ने यह एक्शन आदर्श आचार संहिता के तहत लिया है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले तीन दिनों से सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफतार करने के खिलाफ दिल्ली सहित देश कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रही है।

दिल्ली पुलिस: हमने सील नहीं किया आप का दफतर

आम आदमी पार्टी कार्यालय को सील करने को लेकर मचे बवाल के बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आप पार्टी का कोई आफिस सील नहीं किया गया है। क्योंकि उस इलाके में धारा 144 लगी है। लिहाजा, जो इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि आप वर्कर्स और नेताओं द्वारा लगातार धारा 144 का उलंघन किया जा रहा है, इसीलिए पुलिस को वहां बेरिकेट्स लगाकर चेकिंग करनी पड़ रही है।

सुकेश ने लिखा-प्यारे भाई केजरीवाल तिहाड़ क्लब में स्वागत

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफतारी पर तंज कसते हुए चि_ी लिखी है। सुकेश 200 करोड़ की ठगी के आरोप में मंडोली जेल में बंद है। उसने अपनी चि_ी में केजरीवाल का तिहाड़ क्लब में स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि वह बहुत खुश है कि उसे इतना अच्छा बर्थडे गिफट मिला। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर कोई आरोप लगाए हैं। 6 मई 2023 को दिल्ली के सीएम को लिखी चि_ी में उसने बताया था कि करोलबाग में एक प्रोजेक्ट दिलाने के बदले 90 लाख रुपए के चांदी के बर्तन बतौर गिफट दिए थे। इनमें चांदी की 15 थाली, 20 गिलास, मूर्तियां, कटोरे और चांदी के चंमच थे। डियर ब्रदर, अरविंद केजरीवाल…हमेशा की तरह सत्य जीत गया। ये नए भारत की ताकत है। एक शानदार उदाहरण है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। सबसे पहले मैं आपका स्वागत करता हूं, तिहाड़ के बॉस का। आपका कट्टर ईमानदार का जुमला और सारे ड्रामे का अब अंत आ गया है। बहुत अच्छा मौका है। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है। इस दिन दोहरी खुशी मनाई जाएगी। आपकी गिरफतारी को मैं अपना सबसे अच्छा बर्थडे गिफट मानता हूं। केजरीवाल जी आपको इस बात का अहसास नहीं हुआ कि सच को ज्यादा दिन तक छिपाया नहीं जा सकता है मेरे भाई। भाई केजरीवाल जी, अब आपके सारे भ्रष्टाचार सबके सामने आ जाएंगे। आपने मुखयमंत्री रहते हुए 10 घोटाले किए, दिल्ली के गरीबों को लूटा। इन 10 घोटालों में से 4 का तो मैं खुद साक्षी हूं। मेरे पास सबूत हैं और मैं आपको पूरी तरह बेनकाब करूंगा और इन 4 घोटालों में आपके खिलाफ गवाह बनूंगा। आप इससे डर रहे हैं। दिल्ली एक्साइज केस तो महज शुरूआत है। आप अपने तिहाड़ क्लब के बाहर की रोशनी जल्द नहीं देख पाएंगे। ये सब आपके कर्म हैं। आपने गरीब मरीजों को फर्जी दवा देकर पैसा लूटा, गरीब बच्चों की पढ़ाई का पैसा लूटा और यहां तक कि पानी का भी पैसा लू्टा। आप सोच भी कैसे सकते हैं कि आपको माफी मिलेगी। आपने एक चीज सही कही थी कि राम राज्य है। आपको आपके कर्मों के लिए खुद भगवान राम सजा देंगे। ऊपर भगवान है और वो सब कुछ देख रहा है। खासतौर से आपका घमंड आपके झूठ और आप जो लोगों की भावनाओं से खेलते हो वो भी। इसीलिए आप एक बार फिर शून्य पर पहुंच गए हैं।

मैं जानता हूं कि जेल जाने से आपको फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि ये पूरी तरह आपके कंट्रोल में हैं और अधिकारी आपकी कठपुतलियां हैं। मैं जानता हूं कि अब आप तिहाड़ से आॅपरेट करेंगे और मैं यह भी जानता हूं कि आप मुझसे बदला लेंगे। इसके बावजूद मैं आपको एक्सपोज करूंगा। तो आप अपना सबसे बेहतरीन वार कीजिएगा, इसके बावजूद मैं सब बताऊंगा। मैं दुनिया में यह साबित कर दूंगा कि आप, आपसे जुड़े लोग और आपकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी कट्टर करप्ट पार्टी है। मुझे याद है कि 2016 में हमारे दोस्त की बर्थडे पार्टी में आप अपने गुरुजी अन्ना हजारे का मजाक उड़ा रहे थे। आप बिना मूल्यों वाले इंसान हैं। आपकी सोच घटिया है, आपकी सोच सिर्फ और सिर्फ आपके लिए और आपके भ्रष्टाचारी साथियों के लिए है। किसी और के लिए नहीं। मेरी बहन कविता जल्द सीबीआई और ईडी के सामने सबूत लेकर जाएगी। इस साल भी शानदार बर्थडे गिफट देने के लिए आपका शुक्रिया केजरीवालजी। आपने जो कुछ भी कहा है, वो सब वास्तविकता में बदलेगा। आखिर में कहना चाहूंगा कि आप तिहाड़ जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मैं वादा करता हूं कि आपकी सीट पर और आपके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा। आपके ज्यादातर साथी आपके क्लब यानी तिहाड़ क्लब के प्रीमियम मेंबर्स होंगे।

————-

Leave a Comment