श्री मणिमहेश लंगर सेवा समिति द्वारा तीसरा विशाल कावड़ शिविर 30 जुलाई से 2 अगस्त     

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 13 July:  श्री मणिमहेश लंगर सेवा समिति और श्री संकट मोचन सेवा संघ के द्वारा तीसरा विशाल कावड़ शिविर दोराहा स्थित राजगढ़ फ्लाई ओवर जी टी रोड पर बड़ी धूमधाम से लगाया जा रहा है ! यह कावड़ शिविर 30 जुलाई से 2 अगस्त तक निरंतर लगाया जाएगा ! इसमें 1 अगस्त को शिव विवाह रात 8:00 बजे से शुभ इच्छा तक करवाया जाएगा ! इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर डेरा ठाकुरद्वारा नौहरिया के महंत कृष्ण बाबा और गौरव दास बाबा उपस्थित होंगे ! इसी के उपलक्ष्य में समिति द्वारा शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं ! इसी के उपलक्ष्य में निमंत्रण पत्र हल्का सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी और भावदास के कुश द्रविड़ को दिया गया ! इस अवसर पर समिति के अभिषेक शर्मा , पंकज अरोड़ा , विकास सैनी , शिवम सेतिया , इन्द्र शर्मा , अनुज शर्मा , केशव शर्मा , टिंकू शर्मा , गौतम कुमार और जोनी शर्मा आदि उपस्थित हुए !

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*