राजस्थानी महिला मित्र मंडल ने गणगौर उत्सव मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/9 अप्रैल। राजस्थानी महिला मित्र मंडल द्वारा गणगौर उत्सव पर्व समारोह का आयोजन जमालपुर स्थित विश्वनाथ मंदिर धर्मशाला में किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ मां पार्वती और शिव भोले भंडारी का पूजन कर किया गया।
इस समारोह में सभी महिलाओं द्वारा रंगारंग नृत्य कीर्तन के साथ समारोह मनाया गया। इस समारोह में सभी महिलाओं ने सोलह सिंगार कर गणगौर उत्सव में ढोल धमाके के साथ प्रवेश किया। इसमें महिलाओं और नन्हे बच्चों के सहयोग के साथ यह समारोह सफलता पूर्ण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजस्थानी महिला मित्र मंडल से उर्मिला जोशी , मणका लाहोटी , दुर्गा जोशी , कांता पारीक , बगोती पारीक , वंदना पारीक रेखा पारीक , कांता राठी , रंजू शर्मा , मीरा शर्मा , सुधा शर्मा , आकांक्षा जागिड , शशि शर्मा , कांता जोशी , लाल जी जोशी आदि उपस्थित रहे।
———–

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह