watch-tv

कालेज के प्रोफैसर की आंछी हरकत,छात्राओं को रात को भेजता था अशलील मैसेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/19 सितंबर: चंडीगढ़ सेक्टर-10 के डीएवी कॉलेज में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार छात्राओं की ओर से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दी गई है। बुधवार को छात्राओं ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत दी है। आरोप लगाया गया कि प्रोफेसर देर रात मैसेज करने के साथ सेक्सुअल फेवर की मांग करते है। शिकयतत कॉलेज प्रिंसिपल, सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ अफेयर, सेक्रेटरी एजुकेशन चंडीगढ़, डायरेक्टर एनएसएस, रीजनल डायरेक्टर एनएसएस चंडीगढ़, डायरेक्टर हायर एजुकेशन, लाइजन ऑफिसर एनएसएस के साथ कॉलेज की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी अगेंस्ट हैरेसमेंट को दी गई है। शिकायत में चैट का स्क्रीनशॉट भी लगाए गए है। इतना ही नहीं शिकायत में मांग की गई है कि इस मामले की न केवल जांच की जाए बल्कि ऐसे प्रोफेसर को अतिरिक्त कार्य जैसे क्लबों से बर्खास्त किया जाए। इसके साथ भविष्य में प्रोफेसर को स्टेट या नेशनल लेवल का कोई भी सनमान न देने जाने की मांग की है।
मैसेज का जवाब न देने पर किया मिसबिहेव
बता दे कि छात्राओं की ओर से दी गई शिकायत में पांच छात्राओं के साथ हरासमेंट के मामले बताए गए है। जिसमें बताया गया है कि नाइट में मैसेज करने के बाद पहले टेलीग्राम और स्नैपचैट की आईडी मांगी। उसके बाद उस स्टूडेंट से कॉलेज के बाहर अकेले में मिलने की मांग की गई, ऐसे ही एक लडक़ी को सैक्सुअल फेवर की मांग करते हुए मैसेज किया गया। वहीं एक स्टूडेंट ने नाइट में मैसेज का जवाब नहीं दिया तो मॉर्निंग में उसके साथ मिस बिहेव करना शुरू कर दिया ।
रुबिंदरजीत सिंह बराड़, निदेशक शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ ने कहा कि मामले की जानकारी मिल गई है। कॉलेज की इंटरनल कंप्लेंट कमेटी अगेंस्ट हैरेसमेंट की ओर से जांच की जा रही है। कमेटी इस मामले पर रिपोर्ट पेश करेगी। जरूरत पडऩे से हस्तक्षेप किया जाएगा। इसी तरहज्योर्तिमाया खत्री प्रिंसिपल, डीएवी कॉलेज 10 ने कहा कि मेरे पास शिकायत आई है , कॉलेज की कमेटी इस मामले की जांच कर रही है।
—————

Leave a Comment