चंडीगढ/यूटर्न/19 सितंबर: नोयडा अर्थरिटी के सीईओ रह चुके आईएएस अधिकारी के घर पर ईडी ने दब्शि देकर करोडो की नगदी व जेवराज बरामद किये है। ईडी ने यह कार्रवाई लग्जरी फलैट बनाने वाली कंपनी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में की है। इस दौरान चंडीगढ़ स्थित एक रिटायर अधिकारी व नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के उनके घर से करीब 1 करोड़ रुपए की नकदी, 12 करोड़ रुपए के हीरे, 7 करोड़ रुपए के सोने के गहने और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हुए है। ईडी की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। ईडी की तरफ से गत दो दिनों में चंडीगढ़ समेत 11 जगह पर रेड की गई थी। यह रेड दिल्ली, मेरठ और नोएडा में हुई थी। इस दौरान प्रोजेक्ट में शामिल रहे प्रत्येक व्यक्ति की संपत्ति को खंगालने की कोशिश की गई। जिसके बाद यह चीज सामने आई है। माना जा रहा है कि यह करीब 300 करोड़ का घोटाला है। इस मामले में ईडी द्वारा पहले ही मनी लाँड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
स्मारक घोटाले में भी आया था नाम
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह बसपा सरकार के खास अफसरों में एक माने जाते थे। इस दौरान मेरठ निवासी आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी। उनके यहां से भी करोड़ों रुपए के हीरे बरामद हुए है। हालांकि ईडी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है। पूर्व आईएस अधिकारी का नाम पहले यूपी में हुए स्मारक घोटाले में भी आया था। विजिलेंस की तरफ से उन्हें नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि वह उस समय विदेश में थे।
————–
ईडी रेड में पूर्व आईएएस की कोठी से मिली करोडो की नगदी व जेवरात
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
रायकोट : मनीला गए युवक की वहां शक्की हालात में मौत
Nadeem Ansari
खडूर साहिब में युवक का कत्ल, मारी तीन गोलियां
Nadeem Ansari
संभल से इम्फाल तक हिंसा की एक ही बीमारी
Janhetaishi