पशु चुराने गई 13 वर्षीय नबालिगा से दुशकर्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/26 जुलाई: सब डिवीजन फगवाड़ा में एक नाबालिग लडक़ी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। वहीं पीडि़त लडक़ी के पिता की शिकायत पर थाना सदर फगवाड़ा में 3 युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एसआई रमनदीप कौर ने करते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, फगवाड़ा के गांव चहेड़ू वासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दो लड़कियां है। जिसमें छोटी लडक़ी 13 वर्ष सोनिया (काल्पनिक नाम) और बड़ी लडक़ी 17 वर्ष की है। 24 जुलाई को वह दोनों बहनें बेईं के नजदीक पशुओ को चारा चराने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उनकी छोटी लडक़ी सोनिया रोते हुए घर आई और उसने बताया कि हजूर निवासी हरदासपुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और झाडिय़ां में ले जाकर उसके साथ रेप किया। उसने यह भी बताया कि यह सारी हरकत दविंदर पुत्र मक्खन तथा जंगी पुत्र सच्चू निवासी गांव चहेड़ू की शह पर की गई है। पुलिस ने पीडि़त नाबालिग लडक़ी के पिता की शिकायत पर थाना सदर फगवाड़ा में दुशकर्म तथा पॉक्सो एक्ट के तहत तीनों आरोपियों हजूर, दविंदर तथा जंगी के खिलाफ उएफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमनदीप कौर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर दिया जाएगा।
—————

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 199वें दिन पंजाब पुलिस ने 359 जगहों पर छापेमारी की; 86 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 21 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम अफीम बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड पंजाब में 1000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करेगी इस निवेश से राज्य में 2000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिनमें 300 से अधिक इंजीनियरों के लिए पद शामिल होंगे।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 199वें दिन पंजाब पुलिस ने 359 जगहों पर छापेमारी की; 86 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 21 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम अफीम बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 56 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा, हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड पंजाब में 1000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करेगी इस निवेश से राज्य में 2000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिनमें 300 से अधिक इंजीनियरों के लिए पद शामिल होंगे।