यात्रा में आई हुई महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा हेतु किए जायेंगे विशेष इंतजाम:मनिंदर कौर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 31 March : राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब की ओर से प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में 4 अप्रैल को नवसंवत के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हिंदू चेतना यात्रा के संपर्क अभियान के तहत शहर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं।इस कड़ी के उपलक्ष्य में श्री राम उत्सव कमेटी मिलर गंज के चेयरमैन दीपक शर्मा, प्रधान रवि सिंगला, उपाध्यक्ष सुरेश अग्निहोत्री, सुशील भार्गव महामंत्री मनोज तिवारी,कोषाध्यक्ष पवन भारद्वाज, केवल गुप्ता, हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अश्विनी बहल, जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि बत्रा,सतनाम अटवाल, वैष्णवी हरजाई,कपिल किशोर गुप्ता,ललित कुमार, थाना कोतवाली एसएचओ मनिंदर कौर, थाना दरेसी प्रदुमन कुमार को निमंत्रण दिया गया।

 

इस मौके श्री राम उत्सव कमेटी मिलरगंज के प्रधान रवि सिंगला ने कहा कि वो अपनी पूरी टीम के साथ जय श्री राम का जयघोष करते हुए हिंदू चेतना यात्रा में चलेंगे।रवि बत्रा ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा की ओर से हिंदू चेतना यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। कपिल किशोर गुप्ता ने कहा कि गुप्ता परिवार की ओर से बाला जी महाराज जी के रथ की महाआरती की जाएगी। एसएचओ मनिंदर कौर और प्रदुमन कुमार ने कहा कि यात्रा में आए हुई महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा हेतु विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रधान पवन शर्मा, ओ.पी त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू चेतना यात्रा का उद्देश्य नव संवत के बारे में आम जनता को जागरूक करना है।इस अवसर पर ,राष्ट्रीय हिंदू मंच के जिला अध्यक्ष राजू बांसल,महासचिव अमित गोयल विशाल अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड