watch-tv

पंजाब के सीएम के करनी और कथनी में फर्क: सिमरनजीत सिंह मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाए पंजाब सरकार

सीएम को चेतावनी, पंजाब के कौन से सरकारी स्कूलों में पढ रहे हैं आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बच्चे

सरकारी स्कूलों में शिक्षा देने वाले शिक्षकों के बच्चे तक नहीं पढ रहे , फिर कैसे होगा सुधार

 

मोहाली 21 अगस्त । पंजाब के सरकारी स्कूलों में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ रिक्शेवाले का बच्चा एक साथ पढ रहा हो, ऐसा पंजाब के सरकारी स्कूलों में खास करके मोहाली जिले के सरकारी स्कूलों में कहीं दिखाई नहीं देता है और पंजाब सरकार टीवी चैनलों पर स्कूल ऑफ एमीनैंस और अन्य सरकारी स्कूलों का विज्ञापनों के माध्यम से ऐसे पंजाब और पंजाब के अन्य राज्यों को गुमराह कर रही है,कि सरकार के करनी और कथनी में काफी अंतर है। यदि पंजाब के सरकारी स्कूलों में कहीं आइएएस और आइपीएस के बच्चे पढ रहे हो तो सरकार उसका डाटा सावर्जनिक करें अन्थया अपना विज्ञापन देना बंद करे। उपरोक्त विचार आज शिव सेना पंजाब मोहाली के जिला प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने मोहाली में मीडिया कर्मियों से पंजाब की शिक्षा व्यवास्था और हरियाणा में लगाातर आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी मौसम में जो कुछ वहां के लोगों को सपने दिखाए जा रहे हैं, उस पर कटाक्ष करते हुए व्यक्त किए ।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवास्था बुरी तरह से चरमराई हुई है और हमारे सीमए साहब और उनकी टीम हरियाणा के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा देने वाले शिक्षकों के बच्चे उस स्कूल में नहीं पढते हैं, जबकि पंजाब सरकार और उनके मंतरी कही जाते हैं कि ऐसी शिक्षा व्यवास्था करेंगें कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बच्चे भी पंजाब के सरकारी स्कूलों में रिक्शेवाले के साथ बैठ कर पढेंगें। उनहोंने कहा कि जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो कई मंतरियों को सरकारी स्कूलों में छापेमारी करते और बडे-बडे दावे करने के अलावा अपने सोशल मीडिसा पेज पर बहुत कुछ दावे करते हुए देखा सुना गया, लेकिन उन दावों को असल मंें जमीनी पर कौन करेगा, सब कुछ कर बैठ गए । उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि जल्द ही उनकी टीम की ओर से एक आरटीआई के जरिए पंजाब के सरकारी स्क्ूलों में शिक्षा दे रहे अध्यापकों के बच्चे कितने सरकारी स्कूलों में पढ रहे हैं और कहां-कहां आईपीएस या आईएएस के अधिकारी के बच्चे पढ रहे हैं का जवाब मांगा जाएगा, लेकिन बेहतर होगा कि पंजाब सरकार उनके द्वारा मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले सवालों का जवाब पंजाब की जनता के सामने सार्वजनिक कर दे तो ज्यादा बेहतर होगा।

सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि पंजाब के सरकारी स्क्ूलों में अधिकांश तौर पर प्रवासी लोगों के बच्चे या फिर गरीब पंजाब भाईयों के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि लाखों रूपए का वेतन लेने वाले इन सरकारी स्कूलों के अध्यापक अपने बच्चे स्वंय उस स्कूल में न पढा कर बल्कि किसी निजी या कान्वेंट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं, ऐसे में पंजाब के सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवता में सुधार कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोहाली जिले के शिक्षा अधिकारियों से भी निवेदन है कि यदि वह भी उपरोक्त डाटा सार्वजनिक करें तो कम से कम मोहाली जिले का ही भला हो जाएगा और आम लोगों को भी पता चल जाएगा कि सरकारी स्कूलों में असल में किसके बच्चे पढ रहे हैं। इस मौके पर अन्य साथियों के साथ शिवसेना पंजाब जिला रोपड़ हरदीप सिंह टोनी भी उपस्थित रहेl

 

फोटो कैप्शनः शिव सेना पंजाब के जिलाअध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान जानकारी देते हुए ।

Leave a Comment