पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई मॉल्स व स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा बम फीट कर दिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 19 अगस्त। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालाकि इस धमकी के बाद पुलिस अलर्ट पर है। जिसके चलते पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मॉल्स को खाली करवा दिया है। बताया जा रहा है कि सभी मॉल्स को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। जिसमें लिखा था कि मॉल में बम लगा दिए हैं, जल्द मॉल उड़ा दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार मोहाली स्थित VR मॉल में बम की सूचना से सोमवार शाम हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सारे मॉल को खाली करवाकर करीब चार घंटे जांच की गई। बम निरोधक व डॉग स्कवॉयड टीमें भी मौके पर थी। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला है। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मॉल प्रंबधकों मेल आई थी। जिसमें लिखा गया है कि इस मॉल में बम रखा गया है। मॉल प्रबंधकों की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। ऐसे में लोगों की सुरक्षा हमारे लिए प्रमुख थी।

ईमेल में लिखा मुझे मानवता से नफरत
अमृतसर स्थित अम्बरसर मॉल (ट्रिलियम) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बीते दिन गुरुग्राम के एम्बिएंस मॉल और आज जयपुर के एक बड़े माल के बाद धमकी भरी कॉल के अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम पर भी पहुंची है। इसके अलावा जयपुर के एक स्कूल को भी धमकी मिली है। धमकी का मेल अंग्रेजी में किया गया है। इसमें लिखा है कि तुम कष्ट के अलावा कुछ भी पाने के लायक नहीं हो। मुझे मानवता से नफरत है। तुम में से कोई भी जीने लायक नहीं है। मैं तुम सब को मार दूंगा।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*