रूपनगर में मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलकित कुमार

रूपनगर 11अप्रैल : आज पूरे मुल्क में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही ईद का त्योहार आज रूपनगर में भी मनाया गया।

इस मौके पर विशेष तौर पर श्री आनंदपुर साहब से पूर्व मेंबर पार्लियामेंट और अकाली दल के सीनियर नेता प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदू माजरा रूपनगर के कालगीधर धर्मशाला पहुंचे।

वही चंदू माजरा ने पूरे देश के मुसलमान भाईचारे को ईद की बधाई दी, और कहा कि सभी को भाईचारा बना के रखना चाहिए।

इस मौके पर जामा मस्जिद रोपड़ शेखा के इमाम मौलाना सय्यद अजहर हसन ने ईद की नमाज अदा की।

इस मौके पर अकाली दल के नेता जरनैल सिंह औलख और रूपनगर के समूह मुस्लिम भाईचारे के लोग मोजूद थे।

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”