पंजाबी-सिंगर जैजी बी को बर्थडे पर मिला महिला आयोग की तरफ से ‘नोटिस-गिफ्ट’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

विवादित गीत ‘मड़क शकीनां दी’ गाना पड़ गया महंगा

गीतकार जीत कद्दोवालां भी महिला आयोग के लपेटे में

 

लुधियाना/यूटर्न/1 अप्रैल। अपने एक विवादित गीत गाकर फिलहाल सुर्खियों में चल रहे पंजाबी सिंगर जैजी बी को यह ‘पंगा’ बहुत महंगा पड़ गया। इसी मामले में पंजाब महिला आयोग ने उनके जन्मदिन पर ही उनको ‘नोटिस-गिफ्ट’ भेज दिया। लगे हाथों आयोग ने गीत को भी इस मामले में नोटिस थमाया है।

गौरतलब है कि जैजी-बी का बीते महीने ही गीत ‘मड़क शकीनां दी’ लॉन्च किया गया था। जिसे गीतकार जीत कद्दोंवाला ने लिखा है। गीतकार को भी इस गीत के लिए साथ ही नोटिस भेजा गया है। गीत में महिलाओं के बारे में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इसमें महिलाओं की तुलना भेड़ के साथ की गई। बता दें कि जैजी के जन्मदिन पर यह कानूनी नोटिस सर्व किया गया। नोटिस में उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष ई-मेल के जरिए भेजने को कहा गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

नोटिस में साफ लिखा है कि मड़क शकीनां दी गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे जैजी-बी की तरफ से गाया गया और उसके लेखक जीत कद्दोंवाला है। इसमें महिलाओं के लिए भेड़ शब्द का प्रयोग किया गया है। समाज में महिलाओं के लिए ये बहुत ही अपमानजनक शब्द है और इसके साथ समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि आयोग की चेयरपर्सन की तरफ से इस गीत पर कार्रवाई के लिए सुओ-मोटो लिया गया है।

——–

 

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया