लुधियाना के भारत नगर क्षेत्र में भारतीय योग संस्थान का 58वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सराकारी कॉलेज रायकोट की प्रिंसिपल रहीं मुख्य अतिथि

लुधियाना/7 अप्रैल। भारतीय योग संस्थान की ओर से महानगर के भारत नगर क्षेत्र में लगते श्याम नगर के पार्क में संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाई।
संस्था के मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्र क कोषाध्यक्ष नरेंद्र गोसाईं ने बताया कि उपस्थित अतिथियों में गवर्नमेंट कॉलेज रायकोट की प्रिंसिपल डॉ. शरणजीत कौर परमार, संस्था के प्रांतीय संगठन मंत्री देवी सहाय टंडन, उत्तरी जिला मंत्री सविता, गवर्मेंट कॉलेज फार वीमेन की लेक्चरार रोजी नागपाल,अनीता मल्होत्रा, भागीरथ, क्षेत्रीय संरक्षक विजय भाटिया, अशोक मनोचा राजू, विनोद मल्होत्रा, हेमंत कंवल,अमिता गर्ग, बलजीत, मीनू प्रमुख रहे।
मंच का संचालन अनिता गर्ग ने बहुत प्रभावशाली ढंग से किया और स्थापना दिवस के विषय में जानकारी दी। आसन का अभ्यास संगीता, प्रभा, नरेंद्र गोसाई आदि ने करवाया। मनजीत खरे और बलजीत ने आसन का सुंदर प्रदर्शन भी दिया। सरस्वती वंदना का गायन प्रवीण मोंगा ने किया। रंगोली भव्या और देवु ने बनाई और सबको तिलक लगाया। योग मंजरी का परिचय सविता ने दिया। मुख्य अतिथि डॉ. शरणजीत कौर परमार ने योग एवं संगीत का कितना गहरा रिश्ता है, उसके विषय में जानकारी सांझा की।
आज का कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रधान श्रीमती अमिता सिंगला के सानिध्य में प्रभावशाली ढंग से मनाया गया। अंत में क्षेत्रीय मंत्री अशोक कुमार ने मुख्य मेहमान और आए हुए सभी अधिकारी, केंद्र प्रमुख और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
———

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड