watch-tv

व्यंग्य कॉलम——-उड़दी-उड़दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में जनता करेगी बड़ा चुनावी खेला !

नदीम अंसारी
पंजाब में लोकसभा चुनाव की वोटिंग का वक्त नजदीक आता जा रहा है, मगर जनता हैरान है कि कमोबेश सारी पार्टियां अभी तक ‘छीना-झपटी’ में बिजी हैं। जबकि जनता चर्चाओं में लगी है। खबरची उनके बीच जारी चर्चाओं से चटपटी खबर खुरचकर लाया। उसने किसी सस्पेंस-मूवी की तहत चुनावी नतीजों को लेकर दावा ठोका कि अबकी बार, पंजाब की जनता के मन की बात-खेला होबे। हमने उसे कुरेदते कहा, पहेलियां ना बुझाओ, जरा डिटेल में समझाओं।
बोला-पब्लिक सारी पार्टियों की लानत-लमानत कर रही है। पब्लिक वालों का मानना है कि किसी भी पार्टी से अपना घर नहीं संभाला जा रहा। जोरदार तरीके से छीना-झपटी जारी है। कमल वाले तो सबसे पावरफुल बने हुए हैं। साम-दाम-दंड-भेद, सारे तंत्र लगाकर दूसरी पार्टियां खाली करने का अभियान चला रहे हैं। जिस किसी सीट पर क्राइसेज है, वहां पैराशूटिया कैंडीडेट भी तलाश लिए हैं। पुराने अफसरों को शॉर्ट-लिस्ट कर टारगेट पर लिया है।
झाड़ू पार्टी के अपने ही कैंप में झाड़ू फिर गई तो भन्नाए घूम रहे हैं। जहां कहीं दूसरों की थाली में घी दिख रहा है, उधर लपलपाते हुए जा रहे हैं। पंजेवाले कंफ्यूजन और वेट एंड वॉच की हालत में हैं। उनके घर में भी कमल वालों ने सेंधमारी कर दी थी। अब वे डैमेज-कंट्रोल में जुटे हैं। तकड़ी वालों की हालत भी कोई अच्छी नहीं है। उनके घर में भी फिर बड़ी सेंधमारी हो गई। अब वो डैमेज-कंट्रोल यात्रा के बीच इधर-उधर ताकाझांकी में लगे हैं कि कहां किस कैंप में सेंधमारी की जाए। इन सबकी हालत जनता को बेहतर पता है, क्योंकि ये पब्लिक है, सब जानती है। इसीलिए अंदेशा यही है कि पंजाब की जनता इस बार कोई बड़ा चुनावी-खेला करेगी। जिस सीट पर राजनीतिक-अति हो गई, पब्लिक के पास नोटा-पावर तो है ही, वो नेताओं की दुर्गती कर देगी।
————-

Leave a Comment