श्री कृष्ण जन्माष्टमी:- रात 12 बजाए श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा श्री दंडी स्वामी मंदिर,फूल बंगला रहा आकर्षण का केंद्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 26 Aug : देशभर के मंदिरों में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।इसी तरह लुधियाना सिविल लाइन स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव प. श्री राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मनाया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।विशेष रूप से श्री ठाकुर जी का भव्य फूल बंगला सजाया गया जो कि दर्शनीय का केंद्र रहा।इसी तरह श्री राधा कृष्ण जी की पोषक आकर्षण का केंद्र रही। हजारों भक्तो ने पहुंचकर भगवान के श्रृंगार दर्जन कर भक्तो ने नतमस्तक होकर श्री ठाकुर जी की कृपा प्राप्त की।

प्रमुख उत्सव सायकाल 8 बजे महासंकीर्तन के साथ आरंभ हुआं।शुरुवात हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र जाप से की गई।उसके बाद श्री सिद्ध पीठ परिकर द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया। परिकर के अश्वनी ग्रोवर,सोमनाथ मलोहत्रा बब्बू, केशव जोशी, विशाल अरोड़ा,प्रिंस छाबड़ा,कपिल शर्मा आदि ने भजन गाए।भजन:- “हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की”,”गोपाल मुरलिया वाले नंदलाल मुरलिया वाले”,”तेरा किसने लिया श्रृंगार सावरे “,*छोटी छोटी सो कृष्ण कन्हैया”,”मेरो छोटो सो गोपाल बड़ों प्यारो लागे”,”आदि मधुर भजनों से झूमे भक्तजन।प. राज कुमार शर्मा जी ने सभी को इस उत्सव की बधाई दी।रात 12 बजे लड्डू गोपाल जी का फूलों के साथ आगमन हुआ।श्री ठाकुर जी की आरती के साथ उत्सव संपन हुआ।

…..

 

लुधियाना मॉडल टाऊन स्तिथ कृष्णा मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली।मंदिर परिसर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया

गया।

 

लुधियाना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वंश मेहता व हार्दीक कपूर श्री कृष्ण की झांकी स्वरूप में

 

…….

लुधियाना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर धुर्विक शर्मा बना श्री कृष्ण।

…..

काजल प्लेवे, भगवान नगर, ढोलेवाल में मैडम काजल की देख-रेख में मनाये कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चे।

 

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया