शमिंदर सिंह ढिल्लों पी.सी.आई. की कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रघुनंदन पराशर जैतो

जैतो,12 मार्च : पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेता शमिंदर सिंह ढिल्लों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्वोच्च संस्था पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के चुनाव के दौरान पी.सी.आई.की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ,जो पंजाब के पैरा खिलाड़ियों के लिए बहुत गर्व की बात है। पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह बराड़, महासचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़,प्रमोद धीर जैतो,,डॉ.रमनदीप सिंह, जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, जसिंदर सिंह, मनप्रीत सेखों, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि ने शमिंदर सिंह ढिल्लों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की और पी.सी.आई. की पूरी चयन समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया।पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेता जसप्रीत सिंह धालीवाल ने कहा कि शमिंदर सिंह ढिल्लों की इस नियुक्ति से पंजाब के पैरा खिलाड़ियों को भी काफी फायदा होगा।शमिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्हें यह पद जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़,अशोक बेदी और चरणजीत सिंह बराड़ आदि के समर्थन के कारण मिला है,वह इस जिम्मेदारी को पूरे दिल से निभाएंगे और भारत के पैरा खिलाड़ियों की हर संभव मदद करेंगे। वे यथासंभव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का प्रयास कर खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। पी.सी.आई .के पूर्व महासचिव गुरशरण सिंह और अतिरिक्त चेयरमैन अशोक बेदी और पैरा एथलेटिक चेयरमैन सत्य नारायण ने भी उन्हें इस नियुक्ति पर बधाई दी।

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

स्वदेशी सोच, स्वदेशी सामान – मोदी जी के जन्मदिवस पर सबसे बड़ा उपहार : बन्नी संधू मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर डेरा बस्सी में सेवा और संस्कार का संगम निशुल्क चिकित्सा शिविर और वृक्षारोपण से दिया जनसेवा व पर्यावरण का संदेश