नायब सिंह सैनी से मिले संजय टंडन उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रघुनंदन पराशर जैतो

चंडीगढ़, 17 मार्च :भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी व चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष संजय टंडन ने हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उनको नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्हे अपनी नई पुस्तक सनरेज फॉर वेडनेसडे के हिंदी संस्करण का सेट भेट किया।अवसर पर संजय टंडन ने आशा व्यक्त की की नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश और तरक्की करेगा तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा चलाई गई योजनाओं का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जाएगा । उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के लिए भी शुभकामनाएं दी। नायब सिंह सैनी ने संजय टंडन का धन्यवाद किया तथा कहा की संजय जी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी में जो विश्वास उनमें दिखाया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं