watch-tv

राहुल के बयान पर यूपी में सियासी बवाल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Lucknow Sep 20 : स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप के बिगड़े बोल कहा ” आरक्षण को हटाने के लिए जो हाथ उठेंगे यूपी में उन हाथों को तोड़ने का काम करेंगे”।

 

राहुल गांधी ने अमेरिका में नेशनल प्रेस क्लब में एक इंटरव्यू के दौरान आरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दीफ एंकर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यदि भारत एक निषपक्ष जगह होती तो आरक्षण को सामप्त किया जा सकता था। लेकिन भारत निषपक्ष जगह नहीं है। बस यहीं से हो हल्ला शुरू हो गया और बीजेपी ने इसे मुददा बना दिया। राहुल के बायान की आग में सबसे पहले विरोध महाराष्ट्र में हुआ और अब वह यूपी पहुंच रहा है। यूपी में 20 सितम्बर से राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी पिछड़ा वर्ग एक बड़ा आदोंलन करने जा रहा है क्योकि यूपी में उप—चुनाव है और बीजेपी ने लोकसभा में इसी आरक्षया और संविधान के मुददे पर एक बड़ी हार का सामना किया था। आंदोलन की बागडोर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप के हाथो में हैं। उनसे बात की यूटर्न मीडिया ने।

 

प्र. राहुल गांधी के बयान के विरोध में आप का आंदोलन कैसा होगा?

 

उ. हम पूरी ताकत के साथ राहुल गांधी के आरक्षण समाप्त करने के इरादों वाले बयान की निंदा करते हैं। मैं लखनउ की धरती से राहुल गांधी के बयान की घोर भर्तस्ना करता हूं । और उन्होंको आगह करना चाहता हूं कि अब यह चलना वाले नहीं। गांधी परिवार जितने भी पीएम बने सभी ने आरक्षण का विरोध किया।

 

प्र. आंदोलन में इतनी देरी क्यों?

 

उ. जैसा कि मैने आप से पहले कहा कि हम पूरी तैयारियों के साथ आंदोलन करने जा रहे हैं। इसलिए थोड़ी देर हो गयी। हम व्यापक आंदोलन करेंगें और बता देंगें कि आरक्षण को समाप्त करने का क्या नतीजा होता है।

 

प्र. आप का आंदोलन कैसा होगा और कब से शुरू होगा?

 

उ. यूपी में हम 26 सितम्बर से अपने आंदोलन को शुरू करेंगें। लखनउ में प्रदर्शन होगा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर इक्टठा होकर हम रोज आना राजीव गांधी के घर तक जाएंगे। हम दिल्ली मे राहुल गांधी के आवास का घेराव करेंगें। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लाखों कार्यकर्ता इस आंदोलन में हिस्सा लेंगें। हम ओबीसी समाज के लोगों को जगाने का प्रयास करेंगे कि कांग्रेस किस तरह से आरक्षण को समाप्त करने के इरादे रखती है जिसकी सोच राहुल गांधी के अमेरिका में दिये गये बयान से जाहिर हो गयी है।

 

प्र. राहुल गांधी को लेकर आप खासे गुस्स में हैं?

 

उ. राहुल गांधी को पिछड़ों का आगे बड़ना अच्छा नहीं लगता शायद ​इसलिए उन्होंने विदेश में इसकी साजिश रची है। वैसे तो पूरे देश को मालूम है कि कांग्रेस आरक्षण के विरोध में हमेशा से रही है। विदेश की धरती पर राहुल गांधी का रुख पिछडो पर कुठारा घाट करने वाला है। विदेश में खुलेआम राहुल गांधी एलान करते है। वह कहते है कि समय आने पर पिछडो के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। राहुल गांधी ने आरक्षण का प्रतिघात किया है। मैं उन्हें आगाह करता हूँ देश मे उनकी दादा गिरी नही चलेगी। राहुल गांधी ने आरक्षण की मुखालफत की है। ओबीसी मोर्चे के माध्यम मैं नरेंद्र कश्यपसे उन्हें बताना चाहता हूं कि जो हाथ पिछडो के आरक्षण को हटाने के लिए उठेंगे यूपी में उन हाथों को तोड़ने का काम करेंगे। उन हाथों को तोड़ने में परहेज नहीं करेंंगे

Leave a Comment