watch-tv

सांसद राजा वड़िंग का मंत्री बिट्‌टू पर तीखा पलटवार कहा, मेरी ईडी से जांच की बजाए मंत्रालय पर ध्यान दें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना के तूफानी दौरे में चार विस हल्कों में वर्कर मीटिंग कर वड़िंग ने किया दावा, सारे वादे पूरे करेंगे

लुधियाना 13 जून। वीरवार को भीषण गर्मी के बीच राजनीतिक तापमान भी बढ़ रहा। सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग चुनाव जीतने के बाद रस्मी तौर पर लोकसभा क्षेत्र के तूफानी दौरे पर निकले। उन्होंने सिलसिलेवार विधानसभा हल्कों दाखा, गिल, लुधियाना सेंट्रल, आत्मनगर और साउथ के वर्करों से मीटिंग कीं। पार्टी वर्करों, लुधियानवियों का आभार जताने के साथ उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू पर जोरदार सियासी-पलटवार किया।

तंज कसते बिट्‌टू को दी सलाह : इस दौरान मीडिया से मुखतिब वड़िंग ने बिट्टू के एक इंटरव्यू का हवाला दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार वड़िंग के खिलाफ सही से जांच नहीं कराएगी तो वह ईडी से उनकी जांच कराएंगे। वड़िंग ने कहा कि यदि बिट्टू चाहते हैं तो वह ज़रुर जांच करा सकते हैं। वैसे बिट्टू को पंजाब में रेलवे की बेहतरी और फूड प्रोसेसिंग के लिए काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

नेता करें पॉजेटिव राजनीति : वड़िंग ने कहा कि हमें पॉजेटिव राजनीति करना चाहिए। यदि नेगेटिव राजनीति करेंगे तो ज्यादा देर तक नहीं टिक सकेंगे। राजनीति में गुस्सैल लोगों के   लिए कोई जगह नहीं है। वड़िंग ने कहा कि अमृता वड़िंग को गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़ाना है या नहीं, यह कांग्रेस हाईकमान ने तय करना है।

सुखबीर छोड़ें प्रधान पद का मोह : वड़िंग ने कहा कि शिअद के विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली ने पार्टी गतिविधियों से जो दूरी बनाई है, उसे शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल समझें। उनको चाहिए कि झुंदा कमेटी की रिपोर्ट लागू कराएं। सुखबीर को पार्टी प्रधान के पद का मोह त्याग देना चाहिए।

शहर में जल्द खुलेगा दफ्तर : सांसद वड़िंग ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपना दफ्तर लुधियाना में खोलेंगे। जहां लोग आसानी से अपने काम कराने आ सकेंगे। जिसने भी उन्हें मिलना है तो वह वहीं उनसे मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों ने उन पर अपार कृपा की है। आज दाखा, गिल, सेंट्रल और आत्म नगर में लोगों का धन्यवाद किया है।

लोग चाहते हैं कांग्रेस संभाले पंजाब : कांग्रेस प्रदेश प्रधान वड़िंग ने कहा कि पंजाब की जनता का वह धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में लोकसभा में पंजाब कांग्रेस को बढ़त दी है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में भी कांग्रेस लोगों की अगुवाई करे। पंजाब के लोगों की आवाज अब संसद में पहुंचाई जाएगी।

———-

 

Leave a Comment