श्रीमद भागवत महापुराण कथा में भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि विवाह का श्रद्वालुओं ने उठाया आनंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भजनों पर श्री कृष्ण और रूकमणि संग जमकर थिरके

श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष वीके वैद टीम सहित कार्यक्रम में टेका माथा, कथा व्यास से लिया आर्शीवाद

 

मोहाली 26 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा में आज भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि विवाह का श्रद्वालुओं ने आनंद उठाया। इस दौरान कथा व्यास से गाई गई भजनों पर जमकर भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि संग थिरके हुए श्रद्वालु दिखाई। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजिस्टर्ड 484-1982 के मौजूदा अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वीके वैद,जसविंदर शर्मा,बलदेव किशन वसिष्ठ, नवलकिशोर शर्मा,संजय कुमार, महिला संर्कीतन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गेरौला ने अपनी टीम के साथ शिरकत किया और माथा टेक कर कथा व्यास से आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया।

श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा व महिला संकीर्तन मंडल की समूची टीम सहित भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने शिरकत किया । इस दौरान मंदिर कमेटी ने श्रीमद भागवत कथा को सपफल बनाने और अनेकों तरह के सहयोग व दान देने के लिए दानी सज्जनों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि धार्मिक कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि मंदिर में करवाए जाने वाले सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों पर सर्वसमाज का अधिकार होता है और हम सभी को निःस्वार्थ भाव से सेवा इसी तरह करते रहना चाहिए ।

एडवोकेट एनके वर्मा पूर्व एडिशनल एडवोकेट पंजाब, एडवोकेट सुखविंदर सिंह कैंथ, एडवोकेट दविंदर ,जय किषन शर्मा गूगामाडी कंबाली से मुख्य सेवादार, मार्केट एसोसिएशन फेस-9 से प्रधान मनोज मक्कड,रंजीत पुरी,अनिल कांसल,सुशील गुप्ता,सुनील कुमार गर्ग विद टीम, पूर्व स्थानीय पार्षद श्रीमति प्रकाशवति ने भी शिरकत किया। चेयरमैन रमेश वर्मा ने बताया कि सौरभ झांब सैक्टर-53 की ओर भंडारे की सेवा, अनिल गोयल की ओर से लडडूओं का प्रसाद वितरण, अनिल गुप्ता की ओर से प्रति दिन फल प्रसाद की सेवा निभाई । रमेश वर्मा ने कहा कि कथा के समापन से पहले रोजाना महा आरती और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरण व अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

 

फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा के दौरान पफेस-9 मार्केट कमेटी ऐसोसिएशन और श्री ब्रहामण सभा मोहाली के पदाधिकारी शिरकत करते और आरती में हिस्सा लेते व भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि के रूप में श्रद्वालुओं से रूबरू होते हुए ।

 

 

श्रीमद भागवत महापुराण कथा में भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि विवाह का श्रद्वालुओं ने उठाया आनंद, भजनों पर श्री कृष्ण और रूकमणि संग जमकर थिरके

श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष वीके वैद टीम सहित कार्यक्रम में टेका माथा, कथा व्यास से लिया आर्शीवाद

 

मोहाली 26 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा में आज भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि विवाह का श्रद्वालुओं ने आनंद उठाया। इस दौरान कथा व्यास से गाई गई भजनों पर जमकर भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि संग थिरके हुए श्रद्वालु दिखाई। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजिस्टर्ड 484-1982 के मौजूदा अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वीके वैद,जसविंदर शर्मा,बलदेव किशन वसिष्ठ, नवलकिशोर शर्मा,संजय कुमार, महिला संर्कीतन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गेरौला ने अपनी टीम के साथ शिरकत किया और माथा टेक कर कथा व्यास से आर्शीवाद भी लिया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया।

श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा व महिला संकीर्तन मंडल की समूची टीम सहित भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने शिरकत किया । इस दौरान मंदिर कमेटी ने श्रीमद भागवत कथा को सपफल बनाने और अनेकों तरह के सहयोग व दान देने के लिए दानी सज्जनों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि धार्मिक कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि मंदिर में करवाए जाने वाले सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों पर सर्वसमाज का अधिकार होता है और हम सभी को निःस्वार्थ भाव से सेवा इसी तरह करते रहना चाहिए ।

एडवोकेट एनके वर्मा पूर्व एडिशनल एडवोकेट पंजाब, एडवोकेट सुखविंदर सिंह कैंथ, एडवोकेट दविंदर ,जय किषन शर्मा गूगामाडी कंबाली से मुख्य सेवादार, मार्केट एसोसिएशन फेस-9 से प्रधान मनोज मक्कड,रंजीत पुरी,अनिल कांसल,सुशील गुप्ता,सुनील कुमार गर्ग विद टीम, पूर्व स्थानीय पार्षद श्रीमति प्रकाशवति ने भी शिरकत किया। चेयरमैन रमेश वर्मा ने बताया कि सौरभ झांब सैक्टर-53 की ओर भंडारे की सेवा, अनिल गोयल की ओर से लडडूओं का प्रसाद वितरण, अनिल गुप्ता की ओर से प्रति दिन फल प्रसाद की सेवा निभाई । रमेश वर्मा ने कहा कि कथा के समापन से पहले रोजाना महा आरती और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए प्रसाद वितरण व अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा के दौरान पफेस-9 मार्केट कमेटी ऐसोसिएशन और श्री ब्रहामण सभा मोहाली के पदाधिकारी शिरकत करते और आरती में हिस्सा लेते व भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि के रूप में श्रद्वालुओं से रूबरू होते हुए ।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध – राहत कार्य जोरों पर हरजोत सिंह बैंस ने तत्काल गिरदावरी, क्षतिग्रस्त घरों का आकलन और बुनियादी ढांचे की बहाली के निर्देश दिए डॉ. बलबीर सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए सक्रिय स्वास्थ्य उपायों का नेतृत्व कर रहे हैं तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का एक और ट्रक भेजा बरिंदर कुमार गोयल घग्गर बेल्ट में बचाव और राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध – राहत कार्य जोरों पर हरजोत सिंह बैंस ने तत्काल गिरदावरी, क्षतिग्रस्त घरों का आकलन और बुनियादी ढांचे की बहाली के निर्देश दिए डॉ. बलबीर सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए सक्रिय स्वास्थ्य उपायों का नेतृत्व कर रहे हैं तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का एक और ट्रक भेजा बरिंदर कुमार गोयल घग्गर बेल्ट में बचाव और राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं