लुधियाना 1 Sep : 11 सितंबर को श्री राधा रानी फूल बंगला उत्सव कमेटी द्वारा श्री गोविन्द गौधाम हंबड़ा रोड पर श्री राधा अष्टमी उत्सव का आयोजन श्रद्धा प्रेम एवम भक्ति के साथ अयोजित किया जा रहा है।।जिसमे हजारों श्री ठाकुर के भक्त श्री राधा नाम जपने के लिए शामिल हो रहे है। होकर श्री राधा रानी जी की कृपा प्राप्त करेगे।श्री राधा अष्टमी के महान उत्सव संबंधी निमंत्रण पत्र वरिन्द्र गुप्ता राजू, प्रवीण अग्रवाल मुकीम, राज वर्मा, जगमोहन काला, शाम लाल कपूर, सतप्रकाश कुमार, राजीव कांसल, अभिषेक सिंगला, रमन गुप्ता, अशोक बांसल, राजकुमार वर्मा, संजय बांसल, रमन अग्रवाल, नंदी गुप्ता, बॉबी गुप्ता, संत सिंगला, गगन ओबराय, विश्वामित्र सिंगला, धमेन्द्र कपिला, संजीव सिंगला, चेतन चौधरी, संजय जैन,अशोक धवन की ओर से ईशा अग्रवाल मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी की डायरेक्टर मेकअप आर्टिस्ट ईशा अग्रवाल,गरिमा अग्रवाल,गीता अग्रवाल,अशोक गुप्ता,रिखी राम परिवार के अनुज गुप्ता,अशोक गुप्ता, जितेश गुप्ता को विशेष निमंत्रण दिया गया।ईशा अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए सुअवसर है कि हमे श्री राधा रानी उत्सव में भाग लेना का मोका मिलेगा।हमे अपने बच्चो को ऐसे आयोजनों में जरूर लेकर जाना चाहिए।इसी के साथ रिखी राम परिवार की ओर से इस उत्सव के लिए भोजन प्रशाद सामग्री की सेवा ली गई है।उन्होंने हमारे लिए सौभाग्य है कि हमे इसका मोका मिला है।इसके राधाष्टमी के अवसर पर साय 5 बजे अमृतवाणी सत्संग जबकि साय 7 बजे महासंकीर्तन होगा। राधाष्टमी के दिन 21 सौभाग्यशालीयो के किया चांदी की बांसुरियो का ड्रा निकाला जाएगा।इस ड्रा में उन भक्तो की पर्ची डाली जाएगी जो 108 बार राधा नाम लिखकर लायेगा।इसके साथ साथ श्री गोविंद गौधाम के सेवको में भी जोरदार उत्साह है।हर कोई इसकी तैयारियो में अभी से ही जुट गया है।
श्री राधा अष्टमी उत्सव के दौरान श्री गोविंद गौधाम में बरसाने का माहौल देखने को मिलेगा :- मेकअप आर्टिस्ट ईशा अग्रवाल
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari