Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चिट्ठी में भाजपा नेताओं को चेतावनी दी है कि वे पार्टी छोड़ दें या फिर दुनिया छोड़ दें। उसमें खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं। जिन नेताओं को धमकी मिली, उनमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर
सिंह सिरसा, भाजपा सिख कोर्डिनेशन कमेटी व राष्ट्रीय रेलवे कमेटी के मेंबर तेजिंदर सिंह सरां और भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़ शामिल हैं। इनके अलावा इनमें भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव श्रीनिवासुलु का भी नाम लिखा है।
चिट्ठी में यह लिखा गया : भाजपा नेता परमिंदर सिंह बराड़ और तेजिंदर सरां से कहा है कि हमने पहले भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपको चेतावनी दी थी कि आप लोगों ने अपने सिर पगड़ी में बांध रखी हैं। आप बीजेपी और आरएसएस के साथ मिलकर सिखों और पंजाब के लोगों को धोखा दे रहे हैं। आप आरएसएस के साथ सिख मामलों में दखल दे रहे हैं, हमने आपको पहले भी चेतावनी दी थी। आप या तो बीजेपी छोड़ दें या हम आपको इस दुनिया से उठा देंगे।
बदला लेंगे। सिरसा भी आरएसएस की भाषा बोलता है, उसे भी सबक सिखाएंगे। सिरसा ने दिल्ली एसजीपीसी बीजेपी-आरएसएस को सौंप दी। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। जल्द ही दिल्ली डीएसजीएमसी के गुरुद्वारों को बीजेपी मुक्त कराएंगे। तुम जैसे कई गद्दारों ने बीजेपी सरकार से मिल कनाडा, पाकिस्तान और भारत में हमारे भाइयों को मारा, हम इसका बदला लेंगे।