पंजाब के लुधियाना में साइबर क्राइम पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाल रहा था, जिससे लोगों के बीच सांप्रदायिक माहौल खराब हो सकता था। पुलिस ने उसे रोपड़ से पकड़ा और उसके ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस को शक है कि आरोपी के आईएसआई से भी लिंक हो सकते हैं| इस ऐंगल से भी जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक, कंटेंट क्रिएटर अर्शदीप सिंह सैनी एक्स (पहले ट्विटर) पर भिंडरावाला का नाम लेकर भड़काऊ कंटेंट शेयर करता था। वह हिंदू, सिख और मुस्लिम कम्युनिटी के खिलाफ लगातार पोस्ट डालता था।
उसके करीब 13,000 फॉलोअर्स हैं और 2019 से वह इस प्लैटफॉर्म पर एक्टिव है। साइबर क्राइम पुलिस को शुरुआती जांच से शक है कि यह सब किसी प्लान के तहत हो रहा था। उसके फॉलोअर्स की प्रोफाइल भी इसी तरह के कंटेंट से भरी हुई मिलीं। पुलिस ने 28 नवंबर 2025 को BNS और आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज
