अमेरिका बैठे गैंगस्टर को LIVE दिखाकर पैरी की हत्या, ट्राइसिटी में खौफ
रिपोर्ट: अजीत झा |
चंडीगढ़ December 02 : चंडीगढ़ के सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में सोमवार शाम 6:15 बजे लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात ने पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ के गैंग नेटवर्क में एक बार फिर लॉरेंस–गोल्डी गैंगवार की आग भड़का दी है। शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है पैरी के ही दो नज़दीकी लोगों पर विश्वासघात का शक।


वारदात लाइव दिखाई गई – अमेरिका बैठे गैंगस्टर को रियल-टाइम अपडेट
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक हमलावरों में से एक अमेरिका बैठे गैंगस्टर से लाइव वीडियो कॉल पर जुड़ा हुआ था। पूरी हत्या रियल-टाइम दिखाई गई। यह संगठित प्लानिंग और हाई-टेक तरीके से की गई किलिंग का इशारा है।
कैसे हुआ हमला 10 सेकेंड में खत्म हो गई ज़िंदगी
पुलिस जानकारी के अनुसार पैरी अपनी किआ कार चला रहा था कि तभी एक दूसरी कार ने अचानक उसकी गाड़ी को काटकर सामने रोक दिया।दरवाज़ा खुलते ही हमलावर उतरे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
• 5 गोलियां पैरी को लगीं — छाती, कंधे और पीठ में
• गोली लगते ही वह सीट पर गिर पड़ा
• हमलावर पूरी वारदात लाइव दिखाकर फरार हो गए

गोलियों की आवाज़ सुनकर टिंबर मार्केट में अफरातफरी मच गई। लोग दुकानों के अंदर छिप गए।
लॉरेंस–गोल्डी के बीच बढ़ती दुश्मनी की तरफ इशारा
पुलिस इस मर्डर को सीधा गैंगवार मान रही है।पिछले कुछ महीनों से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच खींचतान बढ़ी है। जांच अधिकारी मानते हैं कि:हमला गोल्डी ब्रार के लोगों ने कराया हो सकता है
,पैरी की कई गतिविधियों को लेकर दोनों गुटों में तनाव चल रहा था,अंदरूनी विश्वासघात भी बड़ा कारण बन सकता है |
पुलिस ने पैरी का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स और चैट खंगालनी शुरू कर दी है।
पैरी का आपराधिक रिकॉर्ड 12 मामले दर्ज
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी पर पंजाब और चंडीगढ़ में कुल 12 केस थे, जिनमें शामिल:एक्सटॉर्शन,अवैध हथियार,जान से मारने की धमकी,हत्या का प्रयास,आपराधिक साजिश समेत अन्य केस दर्ज हैं |
2023 में पंजाब SSOC ने उसे मंडी, सुंदरनगर से पकड़ा था।
लॉरेंस को अदालत से भगाने में मदद करने का भी आरोप था।
ट्राइसिटी नेटवर्क चलाता था पैरी
सूत्रों के मुताबिक पैरी चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली में लॉरेंस और गोल्डी के ऑपरेशंस देखता था।
वह इनसे जुड़े क्लबों, डिस्कोथेकों और ट्रांसपोर्टरों से वसूली करता था।2022 में वह चंडीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा था उसके पास से दो विदेशी पिस्तौल भी मिली थीं।
सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
सेक्टर 26 टिंबर मार्केट के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने कब्जे में ली है।प्रारंभिक जांच में निम्न संकेत मिले: हमलावरों को पैरी की हर मूवमेंट की जानकारी थी
• उसकी लोकेशन लीक होना अंदरूनी गद्दारी का इशारा
• वारदात को लेकर पहले से रेकी की गई थी
ट्राइसिटी में इस मर्डर के बाद खौफ का माहौल है।
लॉरेंस बिश्नोई से कॉलेज टाइम की दोस्ती
पैरी और लॉरेंस की दोस्ती चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से थी।वह सोपू छात्र संगठन का नेता भी रह चुका था।हाल के महीनों में उसकी गोल्डी ब्रार से अनबन बढ़ गई थी।
परिवार पुलिस बैकग्राउंड, नई-नई शादी
• पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रह चुके हैं
• बड़ा भाई पंजाब पुलिस में ASI है
• पैरी की 19 अक्टूबर को सिर्फ 5 हफ्ते पहले शादी हुई थी
• उसकी शादी में कई बड़े राजनीतिक और कारोबारी लोग शामिल थे
यह पारिवारिक बैकग्राउंड पुलिस के लिए जांच को और जटिल बनाता है।
मौके से गोलियों के खोल बरामद
आईजी पुष्पेंद्र कुमार और एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने: 5 खाली खोल सड़क से
• कार के बोनट और विंडशील्ड से चार गोलियां
• कार के अंदर से अतिरिक्त खोल
बरामद किए।
टीम ने एक-एक सुराग जुटाने के लिए लगभग एक घंटे तक टॉर्चों से तलाशी ली।
ट्रायसिटी में गैंगवार की नई शुरुआत
पैरी की हत्या सिर्फ एक क्राइम नहीं, बल्कि लॉरेंस–गोल्डी संघर्ष का नया धमाका है।
अमेरिका से LIVE मॉनिटर की गई इस वारदात ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है।
ट्राइसिटी में हाई अलर्ट जारी है और पुलिस इसे 2025 का सबसे बड़ा गैंगवार एस्केलेशन मान रही है।
