हैलोमाजरा में फरार बदमाश दबोचा, स्प्रिंग-ऑपरेटेड चाकू बरामद
अजीत झा
चंडीगढ़ December 02 : चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल ड्राइव के तहत सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में पुलिस ने हैलोमाजरा निवासी फरार बदमाश देव उर्फ एटा (20) को गिरफ्तार कर उसके पास से स्प्रिंग-ऑपरेटेड बटन चाकू बरामद किया है। यह कार्रवाई SSP कंवरदीप कौर (IPS) के निर्देश, SP सिटी डॉ. के.एम. प्रियंका के मार्गदर्शन और SDPO साउथ अनुराग दारू की निगरानी में SHO सेक्टर-31 इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने की। 1 दिसंबर की शाम गश्त के दौरान ASI सागर और कॉन्स्टेबल संजीव ने युवक को पुलिस देखकर भागते हुए पकड़ा और तलाशी में कमानीदार चाकू मिला, जिसके लिए वह कोई अनुमति नहीं दिखा सका। आरोपी एक रेकिडिविस्ट है और उसके खिलाफ चोरी, घर-तोड़, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित सात मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसके हथियार के सोर्स और इसके इस्तेमाल की मंशा की जांच कर रही है।
