लुधियाना 27 Nov । धार्मिक आयोजनों की परंपरा के लिए प्रसिद्ध लुधियाना नगरी में निकट जगराओं पुल स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से 14 दिसंबर को नाथों के नाथ भगवान श्री तिरुपति बाला जी की चौथी भव्य रथयात्रा श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली जाएगी। रथयात्रा का संदेश अधिक से अधिक भक्तों तक पहुंचाने के लिए लगातार निमंत्रण वितरण का क्रम जारी है।
रथयात्रा का निमंत्रण प्राप्त करने पर सोलिटेयर होम्स प्रोजेक्ट के संदीप गोयल, भगवान श्री तिरुपति बाला जी के अनन्य सेवक राजेश अग्रवाल और कई शहरवासियों ने इस वैभवशाली आयोजन की सेवाधिकार स्वीकार किए।

संदीप गोयल ने कहा कि सोलिटेयर होम्स का संपूर्ण परिवार भगवान की रथयात्रा में शामिल होकर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करेगा तथा रथयात्रा के प्रचार के माध्यम से अधिकाधिक भक्तों को इस सनातन धरा की ध्वजारोहक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगा ताकि यात्रा के दिन सभी पर भगवान की कृपादृष्टि बनी रहे।
भगवान श्री तिरुपति बाला जी के सेवक राजेश अग्रवाल ने कहा कि वे भक्तों की सच्ची श्रद्धा का प्रतिफल अवश्य देते हैं और मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं।
रथयात्रा की तैयारियों की जानकारी देते हुए श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ जोरशोर से जारी हैं। शहर के अनन्य भक्त यात्रा मार्ग पर रंगोलियाँ, पुष्प वर्षा, कीर्तन एवं महाआरती करने को उत्साहित हैं, जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूबने को तत्पर है।
