नोबल फाउंडेशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार काम कर रही है। यह संस्था मां शारदा विद्या पीठ के नाम से 30 ब्रांचों के माध्यम से हज़ारों जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई का मौका दे रही है और उनके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर रही है।
22 नवंबर 2025, शनिवार को Thapar Institute of Engineering and Technology, पटियाला के सोशियोलॉजी विषय के 25 छात्र, प्रोफेसर डॉ. रवि प्रकाश की अगुवाई में बिहार कॉलोनी स्थित संस्था के सेंटर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से मिलकर बातचीत की, जिससे पूरा माहौल ऊर्जा से भर गया। सुधा, पलक, अदिति, सानिया, प्रिंस और कौशल ने बेहतरीन तरीके से अपनी बात रखकर सभी का दिल जीत लिया।
बच्चों की मेहनत देख भावुक हुए लोग
संस्था में पढ़ चुकी मनीषा ने बताया कि किस तरह फाउंडर राजेंद्र शर्मा जी ने उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
माता-पिता भी बच्चों की तरक्की देखकर भावुक हो गए। कार्यक्रम के अंत में राजेंद्र शर्मा जी ने मेहमानों को धन्यवाद देते हुए कहा, “भारत की असली तस्वीर हमारे इन बच्चों में दिखाई देती है।”
