फगवाड़ा में गोली चलने की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं। एक बार फिर देर रात हदियाबाद इलाके में गोलीकांड हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिछले दो महीनों में यह छठी शूटिंग की घटना है, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया है।
मामूली बहस ने ली जान
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल, निवासी हदियाबाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अविनाश शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता था। वह जंज घर के बाहर बैठा था, तभी Creta में आए कुछ लड़के उससे किसी बात पर बहस करने लगे। थोड़ी ही देर में आरोपियों ने अविनाश पर गोली चला दी और कार लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई तेज
घटना की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
एक हफ्ते में यह दूसरी शूटिंग है। 27 नवंबर को दरवेश पिंड में आप लीडर दलजीत राजू के घर के बाहर 23 राउंड फायरिंग हुई थी। लगातार वारदातों ने साफ कर दिया है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा।
