पंजाब 15 सितंबर। होशियारपुर की एक महिला पर अमेरिका जाने और वहां बसने के लिए अपने पति का इस्तेमाल करने और बाद में उसे छोड़ने का आरोप लगाया गया है। यह मामला तब सामने आया जब चंडीगढ़ के सेक्टर-51 निवासी जागीर सिंह ने यूटी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने अपनी बहू और उसके परिवार पर 45 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जागीर सिंह के अनुसार, उनका बेटा अमेरिका में ग्रीन कार्ड होल्डर है। 2023 में उसकी शादी होशियारपुर निवासी अजीत सिंह की बेटी गुरप्रीत कौर से हुई थी। शादी के बाद गुरप्रीत को अमेरिका भेजने के लिए अजीत सिंह और उसके परिवार ने जालंधर के एक एजेंट को नियुक्त किया। इस प्रक्रिया के तहत जागीर सिंह से 45 लाख रुपए लिए गए थे, ताकि गुरप्रीत अमेरिका जाकर अपने पति के साथ रह सके।
लॉस एंजिल्स में जाकर पति से तोड़े संबंध
हालांकि, जब गुरप्रीत अमेरिका पहुंची, तो उसने अपने पति के पास जाने के बजाय लॉस एंजिल्स में ही रहने का फैसला किया और अपने पति से संबंध तोड़ दिए। आरोप है कि गुरप्रीत ने अमेरिका जाने का सपना पूरा होते ही अपने पति से दूरी बना ली और उसे अपने मिशन का हिस्सा मात्र समझा। जागीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-9 स्थित एसएसपी पब्लिक विंडो में दर्ज करवाई है। शिकायत में अजीत सिंह, उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।