(दिल्ली/यूटर्न 28 मार्च): पत्नी की जुदाई एक युवक सहन नही कर पाया,मायके जाने पर उसने ऐसा रास्ता चुन लिया कि फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना अमृतसर के गोकल विहार की है,जबकि उसकी हर रोज मोबाईल पर अपनी पत्नी से बात भी होती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार 43 वर्षीय कमल कुमार शर्मा दिमागी रूप से परेशान था और उसकी दवाई चल रही थी। वो सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। कमल की 13 वर्ष की एक बेटी भी है। मंगलवार को उसकी पत्नी मायके गई थी। उसकी रोज फोन पर बात होती थी। अगले दिन बुधवार की रात उसकी पत्नी मायके से वापस आई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। पत्नी ने फोन भी किया, लेकिन कमल ने दरवाजा नहीं खोला। उसके पास पड़ोस से एक लडक़े को छत रास्ते अंदर भेजा गया, जहां देखा कि कमल पंखे से झूल रहा है। पड़ोसियों के मुताबिक कमल किशोर शर्मा का कोई पारिवारिक झगड़ा नहीं था और उसकी पत्नी भी उसकी मर्जी से ही मायके गई थी, फिर भी पत्नी के पीछे से अचानक पंखे से लटककर जान दे दी।
पत्नी मायके गई तो मानसिक परेशानी में लगा लिया फंदा
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari