बीआरएस नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता धूमधाम से पूरी हुई। ये इवेंट क्लास 3 से 7 तक के बच्चों के लिए रखा गया था, ताकि वो अपना स्पोर्ट्स टैलेंट और स्किल्स खुलकर दिखा सकें।
सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा
क्लास 3 के 320, क्लास 4 के 321, क्लास 5 के 350, क्लास 6 के 315 और क्लास 7 के 375 बच्चों ने अलग-अलग गेम्स में पार्टिसिपेट किया। इतनी बड़ी संख्या बच्चों के जोश को साफ दिखाती है।
कई मजेदार गेम्स हुए
इस स्पोर्ट्स फेस्ट में 100 मीटर रेस, बाधा दौड़, थ्री लेग्ड रेस, बोरी रेस, रस्साकशी, स्किपिंग रेस और रिले रेस जैसे कई इवेंट्स हुए। हर गेम बच्चों और टीचर्स के उत्साह के साथ कराया गया।
फिटनेस और टीमवर्क पर फोकस
इस प्रतियोगिता का मकसद था बच्चों में फिटनेस, टीमवर्क और कॉन्फिडेंस बढ़ाना। विनर्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती जे.के. सिद्धू ने सभी बच्चों की पार्टिसिपेशन की तारीफ की और विनर्स को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को आगे भी प्रैक्टिस करते रहने की सलाह दी।
