जालंधर जिले के ब्यास गांव के पास शुक्रवार सुबह घनी धुंध के चलते एक के बाद एक तीन कारें ट्रक से टकरा गईं। विजिबिलिटी बहुत कम थी और ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कारों को रुकने का मौका नहीं मिला और हादसा हो गया।
तीन लोग घायल अस्पताल रेफर
इस दुर्घटना में जालंधर के मॉडल टाउन और मॉडल हाउस के रहने वाले तीन लोग घायल हो गए। काला बकरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें जालंधर सिविल अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। पुलिस ने डैमेज हुई गाड़ियों को हटाकर रास्ता क्लियर करवाया।
सड़क सुरक्षा फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मदद की
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम पहुंची और घायलों को तुरंत बाहर निकालकर हेल्थ सेंटर पहुंचाया। इंस्पेक्टर रणधीर सिंह के मुताबिक सुबह 8 बजे धुंध इतनी ज्यादा थी कि कार ड्राइवरों को ट्रक नजर ही नहीं आया। ट्रक के अचानक ब्रेक लगते ही इनोवा, बलेनो और स्विफ्ट पीछे से टकरा गईं।
घायलों के नाम सामने आए
हादसे में गौरव, अनिल कामत और प्रदीप सिंह घायल हुए। फोर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा और रोड क्लियर करवा कर ट्रैफिक सामान्य किया। पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।
