होशियारपुर 12 मई। लुधियाना में मंडियाला से माता चिंतपूर्णी मंदिर माथा टेकने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को होशियारपुर में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक एकदम सामने से आया। ट्रक की लाइट युवकों की आंखों में पड़ने के कारण कुछ दिखा नहीं और हादसा हो गया। जिस कारण दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जो कि जालंधर अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसे का पता चलते ही बुल्लोवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। मृतकों की पहचान अरुण कुमार (17) पुत्र घनैया लाल निवासी लुधियाना और अमित के रुप में हुई है। जबकि जख्मी अंकित कुमार है। नसराला चौकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम दोस्त अरुण कुमार (17) पुत्र घनैया लाल निवासी लुधियाना और अमित के साथ बाइक पर चिंतपूर्णी में माथा टेकने जा रहे थे। रात 11 बजे के करीब जब वह गांव मंडियाला के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की तेज लइट आंखों पर पड़ गई। इस कारण बाइक ट्रक से टकरा गई और तीनों सड़क पर गिर पड़े। ट्रक के नीचे आने से अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमित कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगाने से इलाज के दौरान मौत हो गई।
होजरी फैक्ट्री में नौकरी करते थे तीनों
नसराला चौकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंहश्री राम अस्पताल में भर्ती है, जिसके आंख पर चोटें आई हैं। हालत ज्यादा सीरियस है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अरुण कुमार लुधियाना में मामा के पास रहता था। तीनों युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को उनके माता-पिता के आने पर किया जाएगा। तीनों लुधियाना में होजरी और कमीजों के काज बटन लगाने का काम करते थे। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।