श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट की तरफ से 14 दिसंबर को भगवान श्री तिरुपति बाला जी की भव्य और अलौकिक रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा को लेकर पूरे इंतज़ाम पुख्ता तरीके से किए जा रहे हैं। ट्रस्ट के पदाधिकारी और भक्त मिलकर मां भू देवी, मां लक्ष्मी और भगवान तिरुपति बाला जी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं।
नेताओं को दिया गया निमंत्रण
इसी सिलसिले में ट्रस्ट ने पंजाब कांग्रेस के विधायक दल प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को लुधियाना में होने वाली रथयात्रा का न्योता दिया। बाजवा ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में एकता की मिसाल होते हैं और वह कांग्रेस टीम के साथ यात्रा मार्ग में भगवान का आशीर्वाद लेंगे।
अन्य गणमान्यों को भी बुलावा
ट्रस्ट ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय तलवाड़, पूर्व मंत्री राकेश पांडे, पूर्व विधायक सुरिन्द्र डाबर, महिला कांग्रेस नेत्री रिपु गिल समेत कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों को भी सादर निमंत्रण दिया। सभी ने रथयात्रा के प्रचार और आयोजन में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
भक्तों में उत्साह
नेताओं ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन युवा पीढ़ी को संस्कार देने में बेहद अहम होते हैं। रिपु गिल ने बताया कि महिला सेविकाएं भी रथ के साथ चलेंगी और प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
