लुधियाना 23 मार्च। लुधियाना के प्रमुख अस्पतालों में से एक डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी अक्सर ही अपने कार्यों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस बार मैनेजिंग कमेटी में गुपचुप तरीके से नए 11 मेंबर्स बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, इन मेंबर्स को इतने गोपनीय तरीके से कमेटी में शामिल किया गया कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी गई। यहां तक कि सीधा मेंबर्स बनने के बाद ही इसका खुलासा हुआ। जिसके चलते यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा है कि आखिर इतना क्या रहस्य था कि मेंबर्स को चुपचाप कमेटी में शामिल करना पड़ा। लेकिन मेंबर्स की इस सलेक्शन में शहर के कई प्रतिष्ठ परिवारों को पीछे रखा गया है। चर्चा है कि करीब 14 मार्च को यह नए कमेटी मेंबर घोषित किए गए हैं। वहीं चर्चा है कि डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में ज्यादातर वहीं मेंबर्स रखे गए हैं, जिनके परिवार से पहले कोई व्यक्ति मेंबर रह चुका है, यानि कि नए परिवारों को सेवा करने का मौका अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी द्वारा छीन लिया गया।
कई मेंबर्स कमेटी से हो चुके बाहर
जानकारी के अनुसार अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में कई मेंबर्स सीनियर सिटीजन थे। जिसके चलते उनकी मौत के बाद उनका पद खाली हो गया था। इस कारण से मेंबरों की गिनती काफी कम हो गई थी। इस वजह से वर्किंग कमेटी को मेंबर्स की कमी कही न कही खलती थी। जिसे देखते हुए नए मेंबर्स को इसमें शामिल किया जाना था। लेकिन इन नए मेंबर्स को इतनी रहस्मय तरीके से शामिल किया, कि सभी दंग रह गए।
चहेतों को शामिल करने की चर्चा
वहीं अगर नए मेंबरों की सूची देंखे तो उसमें उन मेंबरों को शामिल किया गया है, जिनके परिवार से पहले कोई न कोई व्यक्ति मेंबर रहा है। जिसके चलते चर्चा है कि आखिर शहर में और कई नामी परिवार हैं, जिन्हें मेंबर बनाया जा सकता था। चर्चा है कि मैनेजिंग कमेटी में सिर्फ चहेतों को आगे रखा गया है, ताकि घर की बात घर ही रह जाए।
वर्चस्व कायम रखने की चर्चा
शहर के कई प्रतिष्ठ परिवार हैं, जिन्हें अस्पताल की कमेटी में मेंबर बनाया जा सकता था। लेकिन चर्चा है कि पुराने मेंबरों का वर्चस्व कायम रखने के लिए ही उनके पारिवारिक मेंबर्स को मेंबरशिप दी गई है। हैरानी की बात तो यह है कि कई परिवारों में तो दो दो मेंबर बना दिए गए हैं। ऐसे में चर्चा है कि एक परिवार से दो मेंबर बनाने की जगह अगर किसी दूसरे परिवार को यह मौका दिया जाता, तो ज्यादा अच्छा रहता।
यह चयनित किए नए मेंबर्स
डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में चयनित किए गए मेंबर्स की सूची भी सामने आ चुकी है। जिसमें सिंटैक्स के विनीत सूद, सांवलका ग्रुप से रजनीश सांवलका नोडी, हवेली राम बंसी लाल परिवार से टीना नागपाल, आर.एन. गुप्ता एंड कंपनी से गौरव गुप्ता, ईवलाइन गारमेंट्स से दीपक डुमरा, हाइवे इंडस्ट्री से उमेश मुंजाल, बहल परिवार से राधिका जेतवानी शामिल है। इनके अलावा चयनित किए चार मेंबर्स में मुंजाल परिवार, रॉलसन से संजीव पाहवा प्रमुख है।