आखिर गुपचुप तरीके से DMCH मैनेजिंग कमेटी को मिले गए 11 नए मेंबर्स

लुधियाना 23 मार्च। लुधियाना के प्रमुख अस्पतालों में से एक डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी अक्सर ही अपने कार्यों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस बार मैनेजिंग कमेटी में गुपचुप तरीके से नए 11 मेंबर्स बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, इन मेंबर्स को इतने गोपनीय तरीके से कमेटी में शामिल किया गया कि किसी को कानों कान खबर तक नहीं होने दी गई। यहां तक कि सीधा मेंबर्स बनने के बाद ही इसका खुलासा हुआ। जिसके चलते यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा है कि आखिर इतना क्या रहस्य था कि मेंबर्स को चुपचाप कमेटी में शामिल करना पड़ा। लेकिन मेंबर्स की इस सलेक्शन में शहर के कई प्रतिष्ठ परिवारों को पीछे रखा गया है। चर्चा है कि करीब 14 मार्च को यह नए कमेटी मेंबर घोषित किए गए हैं। वहीं चर्चा है कि डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में ज्यादातर वहीं मेंबर्स रखे गए हैं, जिनके परिवार से पहले कोई व्यक्ति मेंबर रह चुका है, यानि कि नए परिवारों को सेवा करने का मौका अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी द्वारा छीन लिया गया।

 

कई मेंबर्स कमेटी से हो चुके बाहर

जानकारी के अनुसार अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में कई मेंबर्स सीनियर सिटीजन थे। जिसके चलते उनकी मौत के बाद उनका पद खाली हो गया था। इस कारण से मेंबरों की गिनती काफी कम हो गई थी। इस वजह से वर्किंग कमेटी को मेंबर्स की कमी कही न कही खलती थी। जिसे देखते हुए नए मेंबर्स को इसमें शामिल किया जाना था। लेकिन इन नए मेंबर्स को इतनी रहस्मय तरीके से शामिल किया, कि सभी दंग रह गए।

 

चहेतों को शामिल करने की चर्चा

वहीं अगर नए मेंबरों की सूची देंखे तो उसमें उन मेंबरों को शामिल किया गया है, जिनके परिवार से पहले कोई न कोई व्यक्ति मेंबर रहा है। जिसके चलते चर्चा है कि आखिर शहर में और कई नामी परिवार हैं, जिन्हें मेंबर बनाया जा सकता था। चर्चा है कि मैनेजिंग कमेटी में सिर्फ चहेतों को आगे रखा गया है, ताकि घर की बात घर ही रह जाए।

 

वर्चस्व कायम रखने की चर्चा

शहर के कई प्रतिष्ठ परिवार हैं, जिन्हें अस्पताल की कमेटी में मेंबर बनाया जा सकता था। लेकिन चर्चा है कि पुराने मेंबरों का वर्चस्व कायम रखने के लिए ही उनके पारिवारिक मेंबर्स को मेंबरशिप दी गई है। हैरानी की बात तो यह है कि कई परिवारों में तो दो दो मेंबर बना दिए गए हैं। ऐसे में चर्चा है कि एक परिवार से दो मेंबर बनाने की जगह अगर किसी दूसरे परिवार को यह मौका दिया जाता, तो ज्यादा अच्छा रहता।

 

यह चयनित किए नए मेंबर्स

डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में चयनित किए गए मेंबर्स की सूची भी सामने आ चुकी है। जिसमें सिंटैक्स के विनीत सूद, सांवलका ग्रुप से रजनीश सांवलका नोडी, हवेली राम बंसी लाल परिवार से टीना नागपाल, आर.एन. गुप्ता एंड कंपनी से गौरव गुप्ता, ईवलाइन गारमेंट्स से दीपक डुमरा, हाइवे इंडस्ट्री से उमेश मुंजाल, बहल परिवार से राधिका जेतवानी शामिल है। इनके अलावा चयनित किए चार मेंबर्स में मुंजाल परिवार, रॉलसन से संजीव पाहवा प्रमुख है।

Read more

DMC हॉस्पिटल कमेटी में नए मैंबरों को शामिल किए जाने से छिड़ी चर्चाएं

लुधियाना 23 मार्च। लुधियाना के नामी डीएमसी अस्पताल की मैनेजिंग कमेटी में गुपचुप तरीके से 11 नए मेंबर्स को जोड़ने का मामला लगातार शहर में सुर्खियों में बना हुआ है। गोपनीय तरीके से मेंबर्स शामिल के चलते लगातार लोगों की प्रतिक्रियाए सामने आ रही हैं। जहां इन नए मेंबर्स में पुराने रह चुके मेंबर्स के … Read more

दरबार बाबा बुढन शाह जी का दो दिवसीय वार्षिक जुड़ मेला अमिट यादें छोड़ जाता है

शिव कौड़ा फगवाड़ा 25 मई : होशियारपुर रोड बाईपास हाजीपुर फगवाड़ा के पास बाबा बुड्ढन शाह जी का दो दिवसीय वार्षिक जुड़ मेला पूरे क्षेत्र के भक्तों के सहयोग से गद्दी नशीन प्रदीप मुहम्मद के नेतृत्व में बड़ी श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। मेले के पहले दिन दीप जलाए गए और झंडा रस्म के … Read more

उच्च रक्तचाप और मधुमेह के लिए 150 से अधिक लोगों की जांच की गई

लुधियाना, 21 अप्रैल : हैम्पटन होम्स, चंडीगढ़ रोड में दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार शाम को संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड द्वारा अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत किया गया था। मिशन स्वास्थ्य कवच “एक ने 20” के तहत आयोजित शिविर में उच्च रक्तचाप और मधुमेह की … Read more

कर्मयोगी की उड़ान’ के नाम से नए सशक्त अभियान की ट्राइडेंट ग्रुप ने की शुरुआत

Ludhiana 20 April  : टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप ने ट्राइडेंट के मिशन दिवस पर ‘कर्मयोगी की उड़ान’ नामक आकर्षक नया अभियान शुरू किया है। ट्राइडेंट के गुमनाम नायकों का सम्मान करते हुए इस अभियान के जरिए इन कर्मयोगियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा और बताया जाएगा कि … Read more

कितना सही साबित होगा कांग्रेस का राजा दिग्विजय सिंह पर दांव

पवन वर्मा-विनायक फीचर्स देश की राजनीति में अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले दिग्विजय सिंह इन दिनों मध्य प्रदेश की जमीं पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। शायद उनके जीवन का यह पहला और आखिरी चुनाव होगा जिसमें उन्हें भरी गर्मी में राजे-रजवाड़े और बड़े नेता की शान शौकत छोड़कर इस तरह से जमीन … Read more

थम गया शोर, अब डोर टू डोर!

संदीप शर्मा अठारहवीं लोकसभा के चुनावों के लिए मतदान का शुभारंभ 19 अप्रैल को होना है। लोकसभा चुनावों के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर 17 अप्रैल की शाम 5 बजे थम गया है। निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शितापूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के कठोर नियम हैं। यह कठोर नियम इसलिए भी जरूरी हो … Read more

सियासत में -‘ सबसे कठिन जाति अपमाना ‘

भारत में आज से 9 दिन तक शक्ति की उपासना का पर्व शुरू हो गया है लेकिन दुर्भाग्य कि लोग इन नौ दिनों में भी सत्ता की उपासना में डूबे हैं। अगर सच्चे सनातनी होते तो इन नौ दिनों में चुनावी रैलियां और रोड शो छोड़कर देवी की पूजा-अर्चना करते। एक-दूसरे को गरियाते,आँखें दिखाते या … Read more