एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने कहा है कि भारत में स्टारलिंक की सही प्राइसिंग अभी घोषित नहीं की गई है। वेबसाइट पर जो मंथली प्लान ₹8,600 और हार्डवेयर किट ₹34,000 दिख रही थी, वह सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच था। कंपनी का कहना है कि ये नंबर्स डमी टेस्ट डेटा थे और असली कीमतें इससे अलग होंगी।
वेबसाइट कुछ समय के लिए गलती से लाइव हुई
स्टारलिंक इंडिया की वेबसाइट कुछ घंटों के लिए गलती से लाइव हो गई थी। इस दौरान नए यूज़र्स को गलत प्राइसिंग दिखाई दी। बाद में स्पेसएक्स की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर ने X पर बताया कि वेबसाइट अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है और भारत में किसी तरह का ऑर्डर भी नहीं लिया जा रहा है।
भारत में लॉन्च की तैयारी
स्टारलिंक का प्लान भारत के उन इलाकों में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराना है जहां ब्रॉडबैंड कमज़ोर है। कंपनी सरकार से फाइनल अप्रूवल का इंतजार कर रही है। अप्रूवल मिलते ही सही प्राइसिंग और सर्विस लॉन्च की तारीख घोषित की जाएगी।
