हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 4 दिसंबर को शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 100 अंक ऊपर जाकर 85,200 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 40 अंक चढ़कर 26,020 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
आज ऑटो, IT और मेटल सेक्टर में अच्छी खरीदारी है, वहीं मीडिया और फार्मा सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी मिक्स ट्रेंड देखने को मिला। कोरिया का कोस्पी 1.15% नीचे है, जबकि जापान का निक्केई 1.47% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। हैंगसेंग भी 0.41% ऊपर है।
अमेरिकी बाजारों में भी कल बढ़त देखने को मिली, जहां डाउ जोन्स 0.86% ऊपर बंद हुआ, नैस्डेक 0.17% और S&P 500 0.30% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं मीशो का IPO कल खुलते ही हिट हो गया और पहले दिन ही 2.35 गुना सब्सक्राइब हो गया, रिटेल पोर्शन तो सिर्फ एक घंटे में 100% सब्सक्राइब हो गया था। विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने 3 दिसंबर को ₹3,206 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों DIIs ने ₹4,730 करोड़ की खरीदारी की। दिसंबर के शुरुआती तीन दिनों में FIIs ₹8,020 करोड़ से ज्यादा की सेल कर चुके हैं, वहीं DIIs ने करीब ₹11,935 करोड़ की खरीदारी की है।
कल यानि बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85,107 और निफ्टी 46 अंक गिरकर 25,986 पर बंद हुआ था। ऑटो, एनर्जी और FMCG सेक्टर में कमजोरी रही, जबकि IT और बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिली।
