फिल्म शिरडी के साई बाबा में साई बाबा का रोल निभाने वाले 86 साल के एक्टर सुधीर दलवी की हालत काफी समय से नाजुक है। फैमिली अब इलाज का खर्च उठाने में मुश्किल महसूस कर रही है और इसी वजह से उन्होंने आर्थिक मदद मांगी थी।
ट्रस्ट करवाएगा इलाज
अब उनके इलाज के लिए श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट आगे आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट से ट्रस्ट को परमिशन मिल गई है कि वो अपने फंड से सुधीर दलवी का इलाज करवा सके। ट्रस्ट की तरफ से परिवार को 11 लाख रुपये की मदद दी जा रही है। आमतौर पर ट्रस्ट किसी और मकसद के लिए पैसा नहीं देता, इसलिए इस बार कोर्ट की इजाजत जरूरी थी।
इलाज में लग रहा है भारी खर्च
सुधीर दलवी को 8 अक्टूबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। वो खतरनाक सेप्सिस इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। फैमिली अब तक करीब 10 लाख रुपये खर्च कर चुकी है, लेकिन पूरा इलाज होने में अभी लगभग 15 लाख रुपये और लगने वाले हैं।
लंबा करियर और कई बड़े रोल
सुधीर दलवी ने फिल्मों और टीवी में कई यादगार किरदार निभाए हैं। वो रामायण में गुरु वशिष्ठ और भारत एक खोज में शाहजहां के रोल में दिखे थे। कई बड़ी फिल्मों—आशा, क्रांति, खलनायक, तिरंगा—में भी वे अहम भूमिकाओं में नजर आए। उनकी आखिरी फिल्म 2003 में एक्सक्यूज मी थी।
