पंजाब से राज्यसभा सांसद राजिंदर गुप्ता ने केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मीटिंग में पंजाब से जुड़े कई अहम मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई।
एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी पर बात
गडकरी जी ने बताया कि मुंबई–कटरा एक्सप्रेसवे पहले ही पंजाब के खनौरी एरिया से जुड़ चुका है। वहीं सांसद गुप्ता ने कहा कि भवानीगढ़ और मलेरकोटला के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को जोड़ने में देरी हो रही है, जबकि संगरूर और मलेरकोटला जिलों तक का काम लगभग पूरा हो चुका है।
साइट विज़िट और काम की टाइमलाइन
गडकरी जी ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही राजिंदर गुप्ता के साथ साइट का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मार्च 2026 तक मलेरकोटला का कनेक्शन शुरू हो जाए। बाकी काम भी अगले 3 महीनों में पूरा कर दिया जाएगा।
लाखों लोगों को मिलेगी राहत
यह नया रोड नेटवर्क लोगों का ट्रैवल टाइम और खर्च दोनों कम करेगा, जिससे इस पूरे इलाके के लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
