watch-tv

राजधानी कंपनी की चलती बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत,15 यात्री जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरदासपुर 30 सितंबर। गुरदासपुर के गांव शाहबाद में राजधानी कंपनी की प्राइवेट बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। जिस कारण बस एक बाइक और एक्टिवा को कुचलते हुए सीधे बस स्टॉपेज में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्टॉपेज का लेंटर टूट गया। वह लेंटर बस के ऊपर गिर गया। हादसे में बस के ड्राइवर समेत उसमें सवार यात्रियों के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। राहगीरों द्वारा बस की सवारियों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस बटाला से मोहाली जा रही थी। इस बीच गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस जाकर स्टॉपेज में घुस गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थेष गुरदासपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस ने लाशों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

एक्टिवा व बाइक को घसीटते ले गई बस

जानकारी के अनुसार बस बस की ब्रेक फेल हुई तो ड्राइवर ने उसे रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन बस नहीं रुकी। इस दौरान सड़क पर खड़ी एक एक्टिवा और मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गए। बस दोनों वाहनों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई और बुरी तरह से कुचल दिया।

कई लोगों की हालत बनी गंभीर

बस में ट्रैवल कर रही बच्ची ने बताया कि कॉलेज से छुट्टी के बाद इसी बस में रोजाना आती है। सोमवार को जब वह बस बटाला पहुंची तो एक दम से हादसा हो गया। बस में सवार ज्यादातर सभी लोग जख्मी हुए हैं। घटना में जख्मी 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- बटाला-कादीन रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

Leave a Comment