पंजाब में आज किसान अपने रेल रोको आंदोलन को लेकर एक्टिव हैं। अमृतसर में जब किसान ट्रेनें रोकने जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इसके बाद किसानों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
संगरूर में 30 किसान नेता हिरासत में
संगरूर में रेल रोको की तैयारी कर रहे किसानों पर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां करीब 30 किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इनमें BKU एकता आजाद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर लोंगोवाल भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए बाकी नेताओं में परमजीत सिंह मेदेवास, संत राम छाजली, बलविंदर सिंह, मक्खन सिंह, हैप्पी नमोल, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह, राज सिंह और गुरचरण सिंह जैसे नाम शामिल हैं। सभी को अलग-अलग थानों में नजरबंद किया गया है।
यूनियन का रोष और सरकार पर आरोप
इस कार्रवाई के बाद किसान यूनियन में काफी गुस्सा है। यूनियन नेता जसवीर सिंह का कहना है कि सरकार की ये धक्केशाही किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान हर हाल में रेलवे ट्रैक तक पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश करेंगे। जिले में किसानों की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है और हर जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
