पंजाबी गायक नीरज साहनी को मिली आतंकी धमकी हरविंदर सिंह रिंदा बोल रहा हूं…एक करोड़ का इंतजाम कर ले वर्ना तेरा परिवार खत्म कर देंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

9 अक्टूबर –मोहाली में पंजाबी गायक नीरज साहनी को पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने धमकी भरी कॉल कर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की मांग की है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। नीरज साहनी ने मोहाली पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की है और कॉल के सबूत सौंपे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पंजाबी गायक, अभिनेता और प्रोड्यूसर नीरज साहनी को पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की तरफ से धमकी भरी कॉल आई है। सिंगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि यह वीडियो काॅल उन्हें 6 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर आई थी। काॅल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा बताते हुए एक करोड़ 20 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा। आरोपित ने कहा कि यह पैसे दिलप्रीत नाम के व्यक्ति को देने होंगे। उसने वीडियो काॅल पर एक अन्य व्यक्ति को भी लिया था। रिंदा ने धमकी दी कि यदि पेमेंट नहीं हुई तो उसे और उसके परिवार को मार दिया जाएगा। गैंगस्टर रिंदा ने धमकाते हुए दावा किया कि उसका संबंध पाकिस्तान के आतंकियों के साथ है। उसने कहा कि तेरे बारे में हमें सारी जानकारी है। तेरे घर पर हमला बोल देंगे। उसने यह भी कहा कि उसे उसके साथी गैंगस्टर बाबा और रिंदा ग्रुप के लोगों की काॅल आएगी। मोहाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment