पंजाब पुलिस ने मोहाली से शूटर को किया गिरफ्तार, हिमाचल में हुई हत्या में शामिल था, पिस्टल समेत 6 कारतूस बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 29 अगस्त। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स AGTF ने मोहाली एरिया में एक गैंगस्टर को दबोचा है। आरोपी हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई हत्या में शामिल था। वहीं, विदेश में बैठे अपने हैंडलर से जुड़ा हुआ था। आरोपी के पास से एक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार निवासी बस्सी मुदा, बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पूछताछ में कई खुलासे होंगे।

हिमाचल में हुई हत्या में शामिल था

शुरूआती जांच से पता चला है कि काबू किया गया विपिन कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना के ख्वाजा बसल गांव में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। यह घटना विदेशी गैंगस्टर लाडी भज्जल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) और बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) के बीच गैंगवार का सीधा परिणाम थी। मृतक, राकेश कुमार उर्फ गग्गी, विदेशी गैंगस्टर बब्बी राणा का सहयोगी था। जो सोनू खत्री का करीबी सहयोगी है।

कटिंग करवाते समय हुई थी हत्या

ऊना के अप्पर बसाल में रविवार, 27 जुलाई को राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या उस समय हुई, जब वह नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे। उन्होंने पीड़ित पर लगभग सात-आठ राउंड फायर किए, लेकिन राकेश के साथियों पर एक भी गोली नहीं चलाई। यह घटना ऊना से लगभग 7 किलोमीटर दूर, चंडीगढ़-धर्मशाला राजमार्ग पर स्थित दुकान में हुई।

Leave a Comment

ज़िला प्रशासन अमृतसर द्वारा अज्ञात क्षेत्र में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । प्रभारी सचिव कमल किशोर यादव ने राहत कार्यों की समीक्षा की एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

रावी नदी में आई बाढ़ से अमृतसर जिले के करीब 40 गांव प्रभावित – सिविल , पुलिस , सेना और एनडीआरएफ टीमों द्वारा राहत कार्य जारी – उपायुक्त और जिला पुलिस प्रमुख सुबह 4 बजे से टीमों के साथ राहत कार्य में जुटे रहे ।

ज़िला प्रशासन अमृतसर द्वारा अज्ञात क्षेत्र में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । प्रभारी सचिव कमल किशोर यादव ने राहत कार्यों की समीक्षा की एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

रावी नदी में आई बाढ़ से अमृतसर जिले के करीब 40 गांव प्रभावित – सिविल , पुलिस , सेना और एनडीआरएफ टीमों द्वारा राहत कार्य जारी – उपायुक्त और जिला पुलिस प्रमुख सुबह 4 बजे से टीमों के साथ राहत कार्य में जुटे रहे ।