(पंजाब/16 अप्रैल): फिरोजपुर पुलिस ने 12 साल बाद नशा तस्कर की 76 लाख 55 हजार 407 रुपए कीमत की कुल संपत्ति को फ्रीज कर लिया है। पुलिस द्वारा फ्रीज की गई संपत्ति में उसका घर, गाड़ी और बैंक अकाउंट है। सुखचैन सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरदीप सिंह गांव भाखड़ा फिरोजपुर सदर जिला फिरोजपुर को 5 जुलाई 2012 को एनडीपीएस एक्ट के तहत जहबल जिला तरन तारण में पकड़ा गया था। आरोपी के पास से 500 ग्राम हेरोइन नशा बरामद हुआ था। पुलिस की जांच पड़ताल में पाया गया कि आरोपी ने नशा तस्करी से 49.92 मारला में अपना घर बनाया था, जिसकी कीमत 72 लाख 48000 बताई गई है, इसी प्रकार से आरोपी के पास एक टाटा ऐस गाड़ी भी है जिसकी कीमत 3 लाख 52000 रुपए है, और नशा तस्कर सुखचैन सिंह के बैंक खाते में 55375 रुपए जमा है। जिसे पुलिस द्वारा फ्रीज कर लिया गया है अब आरोपी ना तो यह प्रापर्टी किसी को बेच सकता है और ना किसी को हस्तांतरण कर सकता है।
2012 में पकडे गये नशा तस्कर की 76.55 लाख की प्रापर्टी जब्त
Palmira Nanda
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आईएमसी फांउडेशन का बीएसएफ अबोहर के लिए सराहनीय योगदान
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari