लुधियाना के जनकपुरी इलाके में शनिवार देर रात कुछ नशे में धुत्त युवकों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी। आग इतनी फैल गई कि घर भी चपेट में आ गया। आग लगते ही शोर मच गया और अंदर सो रहे परिवार के 14 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। परिवार ने गेट खोला और तुरंत बाहर निकल गए। इस दौरान 90 साल की बुजुर्ग माता की हालत भी खराब हो गई।
पुलिस और पार्षद मौके पर
परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रविवार सुबह इलाके के पार्षद पति सिमरनजीत सिंह सिम्मू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बातचीत की और कार्रवाई की मांग की। थाना डिवीजन तीन की पुलिस अब मामले की जांच में लगी है और आसपास के CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।
परिवार की बातें
घर के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि परिवार रात में सो रहा था। रात ढ़ाई बजे अचानक आग लगी और 4 बाइक जलकर राख हो गई। बच्चों और बुजुर्ग की वजह से परिवार के लिए हालात और मुश्किल हो गए। महिला गुरप्रीत कौर ने कहा कि अगर दो मिनट और सोते रहते तो पूरा परिवार जिंदा जल जाता।
इलाके में नशे की समस्या
अमरपाल ने बताया कि ये युवकों पहले भी नशा करते पकड़े गए हैं। पार्षद सिम्मू ने कहा कि इलाके में ऐसी घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो घरों और दुकानों की चाबियां हम पुलिस कमिश्नर को सौंप देंगे।
